सूरत

श्रद्धा-भक्ति से मनाई जलाराम जयंती

बालाजी रोड समेत अन्य क्षेत्र में जयंती उपलक्ष में आयोजित हुए कई कार्यक्रम

less than 1 minute read
Nov 03, 2019
श्रद्धा-भक्ति से मनाई जलाराम जयंती

सूरत. संत जलाराम बापा की जयंती के मौके पर सूरत सहित आसपास के इलाकों के जलाराम मंदिरों में रविवार को भजन-सत्संग, भंडारा समेत कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने बापा के दर्शन किए और कार्यक्रमों में भाग लिया।
प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी कार्तिक शुक्ल सप्तमी के मौके पर मनाई जाती जलाराम जयंती रविवार को हर्षोल्लास के माहौल में मनाई गई। इस मौके पर सुबह से ही बापा के श्रद्धालु परिजनों के साथ नजदीकी मंदिरों में पहुंचे और संत जलाराम के दर्शन किए। इस दौरान शहर में भागल चौराहे के निकट बालाजी रोड पर जलाराम बापा के मुख्य मंदिर में सुबह से ही दर्शनार्थियों की कतार लगी रही। आयोजकों ने बताया कि मंदिर में सुबह से ही विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें विशेष स्नान, पूजा, यज्ञ-हवन, अनुष्ठान, महाआरती, भजन-कीर्तन एवं भंडारा आदि शामिल रहे। जयंती के मौके पर मंदिर में छप्पनभोग का विशेष कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। बाद में शाम को मंदिर परिसर में लोक डायरा का आयोजन हुआ, जिसमें स्थानीय गायकों ने भजनों की प्रस्तुति दी। बालाजी रोड के अलावा शहर में रांदेर, अडाजण, वराछा, कतारगांव, कापोदरा, परवत गांव, पांडेसरा, उधना सहित अन्य क्षेत्रों में जलाराम मंदिरों में भी दर्शनार्थियों की भीड़ सोमवार को रही।

Published on:
03 Nov 2019 08:11 pm
Also Read
View All

अगली खबर