8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गांवों में पहुंची यात्रा ने दिया एकता का संदेश

सांसद और विधायक ने दिखाई झंडी

2 min read
Google source verification

सूरत

image

Sunil Mishra

Oct 28, 2018

patrika

गांवों में पहुंची यात्रा ने दिया एकता का संदेश


वापी. स्टेच्यू ऑफ यूनिटी के उद्घाटन से पूर्व वलसाड जिले में एकता यात्रा निकाली गई है। रविवार को यह यात्रा वापी तहसील के विभिन्न गांवों में पहुंची और एकता का संदेश दिया। सुबह में बलीठा स्थित तहसीलदार कार्यालय में इसके अंतर्गत आयोजित समारोह के पश्चात सांसद केसी पटेल, विधायक और जिला भाजपा अध्यक्ष कनु देसाई समेत भाजपा नेताओं ने झंडी दिखाकर एकता यात्रा को रवाना किया। वहां से एकता यात्रा सर्किट हाउस पहुंची, जहां भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया। सांसद और विधायक समेत कार्यकर्ताओं ने यात्रा रथ पर स्थापित सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। यहां पर सरदार पटेल के जीवन और स्टेच्यू ऑफ यूनिटी से संबंधित विशेषताओं की डॉक्यूमेन्ट्री दिखाई गई। एकता यात्रा छीरी, राता, कोचरवा और सलवाव गांव में घूमी और यात्रा के उद्देश्य तथा स्टेच्यू ऑफ यूनिटी के बारे में बताया। विधायक कनु देसाई ने बताया कि स्टेच्यू ऑफ यूनिटी से देश को अखंड रखने के लिए सरदार पटेल के योगदान और उनके आदर्शों से लोग अवगत होंगे। उन्होंने कहा कि अन्य जगहों की तरह वलसाड जिले में कोई विरोध नहीं है और यात्रा को अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है।

एकता यात्रा का गणदेवी में स्वागत
नवसारी. गणदेवी तहसील के तटीय क्षेत्र के गांवों में रविवार को स्टेच्यू ऑफ यूनिटी के तहत निकाली गई एकता यात्रा के पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। ग्रामीणों ने एकता रथ में रखी सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुप्षअर्पण कर आरती की और उन्हें भावांजलि दी। यात्रा में नवसारी विधायक पीयूष देसाई, गणदेवी विधायक नरेश पटेल समेत कई नेता जुड़े। एकता यात्रा के दौरान सीडी पर ग्रामीणों को सरदार पटेल की जीवनी दिखाकर उनसे प्रेरणा लेने का आह्वान किया गया। एकता यात्रा गणदेवी के सालेज, कछोली, कोलवा, धमडाछा, देवधा, भाठा , छापर, सरीबुजरंग, कोथा, मासा, माछियावासण तथा अमलसाड के बाद वडसांगल, खेरगाम, धनोरी, गणदेवा, अंभेटा, पाटी समेत अन्य गांवों में पहुंची, जहां ग्रामीणों ने यात्रा का स्वागत किया।

विरोध कर रहे कांग्रेसियों को पुलिस ने लिया हिरासत में
वापी. भिलाड़ में युवक कांग्रेस द्वारा सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर महंगाई का पुतला दहन किया गया। शाम को भिलाड़ पंचायत कार्यालय के सामने युवक कांग्रेस ने महंगाई, रफाल डील में भ्रष्टाचार में प्रधानमंत्री की संलिप्तता तथा सीबीआई प्रकरण को लेकर नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस पदाधिकारियों ने बैंकों के साथ धोखाधड़ी का सामना कर रहे चौकसी की फर्म से केन्द्रीय मंत्री अरुण जेटली की पुत्री पर रुपए लेने का आरोप लगाकर प्रधानमंत्री से इसका जवाब और अरुण जेटली के इस्तीफे की मांग भी की गई। प्रधानमंत्री के खिलाफ नारेबाजी कर रहे कांग्रेसियों को सादे कपड़ों में वहां मौजूद पुलिस ने हिरासत में ले लिया। जिन्हें थाने लाया गया और बाद में छोड़ दिया।

सरकार अपने खिलाफ विरोध प्रदर्शन से डरी
विरोध प्रदर्शन की अगुवाई करने आए युवा कांग्रेस केे प्रभारी और पार्टी के महासचिव गरुबेश डिंगी और युवक कांग्रेस के पदाधिकारी अल्पेश पुरोहित ने आरोप लगाया कि सरकार अपने खिलाफ विरोध प्रदर्शन से डरी हुई है और अब पुलिस वाले किसी को लोकतांत्रिक तरीके से विरोध प्रदर्शन करने नहीं दे रहे हैं। जिला युवा कांग्रेस प्रमुख अल्पेश दवे ने भी इस दौरान भ्रष्टाचार के मामले पर केन्द्र सरकार से जवाब देने की मांग की। तालुका पंचायत सदस्य राकेश राय समेत अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता इस विरोध प्रदर्शन में शामिल रहे।