
वाडीलाल कंपनी में सड़े गले फलों से बनाया जा रहा था ज्यूस
वलसाड. धरमपुर स्थित वाडीलाल कंपनी में शुक्रवार को प्रांत अधिकारी, खाद्य विभाग ने छापा मारकर सड़े गले आम समेत खराब हो चुके कई फलों को जब्त किया था। कंपनी में यह खराब फल जूस बनाने के लिए रखे गए थे। इस कार्रवाई में धरमपुर नगर पालिका अधिकारी भी जुड़े थे। सड़ चुके फलों से जूस बनाकर लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने को गंभीरता से लेते हुए सड़े फलों को जब्त कर कंपनी के खिलाफ कार्रवाई शुरू की।
कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू
खाद्य विभाग ने भी कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की है। वहीं, धरमपुर नगरपालिका ने कंपनी में फायर सेफ्टी न होने के लिए नोटिस देने के अलावा कोई कार्रवाई नहीं की। इससे तरह-तरह की चर्चाएं चल रही है। वहीं वलसाड के अब्रामा में भी इस तरह आम का जूस बनाने वाली कंपनियां चल रही है। इनमें भी जूस बनाने के लिए सड़ चुके आमों का उपयोग करने का आरोप लगता रहा है। वलसाड नगर पालिका या खाद्य विभाग ने कभी कार्रवाई नहीं की। लोगों का आरोप है कि कंपनी वालों की नपा समेत सरकारी महकमों के अधिकारियों के साथ सांठगांठ के कारण कभी कठोर कार्रवाई नहीं होती है।
Published on:
04 Jun 2019 08:07 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
