2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कामरेज पहुंचा 5 फीट लंबा मगरमच्छ

कामरेज के वालक के पास गुरुवार सुबह 5 फीट लंबा मगरमच्छ देखे जाने से अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने इसे रास्ते पर चलते देखा।

2 min read
Google source verification
Kamraj reached 5 feet tall crocodile

Kamraj reached 5 feet tall crocodile

सूरत।कामरेज के वालक के पास गुरुवार सुबह 5 फीट लंबा मगरमच्छ देखे जाने से अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने इसे रास्ते पर चलते देखा। बाद में मगरमच्छ पास के पानी के कुंड में चला गया। सूचना मिलने पर प्रयास की टीम कामरेज पहुंची। करीब पांच घंटे की मेहनत के बाद कुंड से मगरमच्छ को सुरक्षित निकाला गया।

प्रयास के दर्शन देसाई ने बताया कि यह तापी में कहीं से बहकर आया होगा। इसे बचा कर वापस सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया। मगरमच्छ की लंबाई 5 फीट 7 इंच और वजन 19 किलो था।

तीन मामलों में ३२.८८ लाख की धोखाधड़ी

सलाबतपुरा पुलिस ने कपड़ा कारोबारियों के साथ ३२.८८ लाख रुपए की धोखाधड़ी के तीन अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं। पुलिस के मुताबिक पूणा कुंभारिया अक्षर टाउनशिप निवासी कमल किशोर अग्रवाल, परवत पाटिया मॉडल टाउनशिप निवासी भगवती प्रसाद अग्रवाल ने घोड़दौड़ ग्रीन एवेन्यु निवासी मनोज बिंदल के साथ धोखाधड़ी की।

अप्रेल से जून के दौरान उन्होंने ११ लाख ७१ हजार २६८ रुपए की साडिय़ां उधार लीं, लेकिन भुगतान नहीं किया। अन्य व्यापारियों और जॉब वर्करों का भी भुगतान नहीं कर धोखाधड़ी की गई। रिंग रोड अभिनंदन टैक्सटाइल मार्केट में सोनल साड़ीज के नाम से कारोबार करने वाले भरत सोलंकी ने डभोली रोड सिल्वर स्टोन विला निवासी जीतेन्द्र सवाणी के साथ धोखाधड़ी की। मार्च से अप्रेल के दौरान उसने जीतेन्द्र की रजवाड़ी प्रिंट से ७ लाख ९० हजार रुपए का कपड़ा उधार लिया, लेकिन भुगतान नहीं किया।

एक अन्य मामले में सारोली राधा रमण मार्केट में सालासर टैक्सटाइल के नाम से कारोबार करने वाले विकास शर्मा और सरिता शर्मा ने भटार रोड केशव नारायण अपार्टमेंट निवासी प्रकाश जीरावाला के साथ धोखाधड़ी की। अप्रेल २०१५ से मई २०१८ के दौरान उन्होंने प्रकाश जीरावाला की वंदना फैशन नाम की दुकान से ३ लाख २७ हजार २७८ रुपए का कपड़ा उधार लिया और दस लाख रुपए नकद भी उधार लिए, लेकिन न तो कपड़े का भुगतान किया और न ही उधार लिए रुपए लौटाए।