
Arun Jaitley
इनपुट टैक्स क्रेडिट मुद्दे पर वीवर्स की मीटिंग
सूरत।इनपुट टैक्स क्रेडिट के मु्द्दे पर विरोध को लेकर शुक्रवार को कीम-पीपोदरा वीवर्स एसोसिएशन के सदस्यों की मीटिंग हुई । इसमें जीएसटी के रिटर्न का विरोध करने पर सहमति बनी।जीएसटी लागू होने के बाद से वीवर्स इनपुट टैक्स क्रेडिट की मांग कर रहे हैं । वीवर्स के अनुसार लगभग उन्हें 600 करोड़ रुपए का इनपुट टैक्स क्रेडिट लेना है, लेकिन सरकार इनपुट टैक्स क्रेडिट देने में आनाकानी कर रही है ।
इसके विरोध में फैडरेशन ऑफ गुजरात वीवर्स एसोसिएशन ने जीएसटी रिटर्न फाइल नहीं करने का फैसला किया है। उसके साथ अन्य वीवर्स एसो सिएशन भी जुड़ रहे हैं । बुधवार को पांडेसरा के आस-पास के पांच एसोसिएशन ने मीटिंग कर फोगवा को समर्थन दिया था । गुरुवार को लसकाणा के कलथिया इंडस्ट्रियल एस्टेट में भी विरोध का फैसला किया गया।
शुक्रवार को कीम-पीपोदरा वीवर्स एसोसिएशन ने जीएसटी के रिटर्न फाइल करने का विरोध कर फोगवा का समर्थन किया । इनपुट टैक्स क्रेडिट को लेकर एक सप्ताह से फोगवा सहित शहर और दक्षिण गुजरात के कई वीवर्स एसो सिएशन मीटिंग कर जीएसटी रिटर्न फाइल करने का बहिष्कार कर रहे हैं । आगामी दिनों में विरोध के कई कार्यक्रम करने की योजना है ।
दिल्ली में वित्तमंत्री का आश्वासन
इनपुट टैक्स क्रेडिट मुद्दे को लेकर वीवर्स के वि रोध को देखते हुए वित्त मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को उद्यमियों के प्रतिनिधिमंडल को दिल्ली बुलाया गया था । वीवर्स की ओर से चैम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रमुख हेतल मेहता, एसआरटीइपीसी के रीज नल चेयर मैन धीरूशाह और चैम्बर के रिप्रेजेंटेशन सेल के हेमंत देसाई दिल्ली गए ।
उन्होंने वित्तमंत्री अरुण जेटली से सर कार की ओर से पिछले परिपत्र में शेल लेप्स के स्थान पर शेल नॉट बी रिफंडेबल शब्द रखने की मांग की। वित्तमंत्री ने इस पर जल्द उचित फै सले का आश्वासन दिया ।
Published on:
29 Sept 2018 05:01 am

बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
