25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उधार देता रहा और चपत लगती रही

- कपड़ा व्यापारी से पार्टियों ने की १.८८ करोड़ की धोखाधड़ी - दिल्ली व मुंबई के व्यापारियों के खिलाफ पांच अलग-अलग मामले दर्ज

2 min read
Google source verification
file

उधार देता रहा और चपत लगती रही

सूरत. उधना-मगदल्ला रोड के एक कपड़ा व्यापारी के साथ दिल्ली एनसीआर, मुंबई की अलग-अलग पार्टियों द्वारा १.८८ करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का खुलासा हुआ है। खटोदरा पुलिस ने पांच मामले दर्ज कर जांच शुरू की है।
खटोदरा पुलिस के मुताबिक वसई महाराष्ट्र स्थित वर्षा फैशन के संचालक राजेश शर्मा और विजय शर्मा ने मिलकर पार्ले प्वाइंट बृजवाटिका अपार्टमेंट निवासी नरेन्द्र मेगोटिया के साथ धोखाधड़ी की। उन्होंने नरेन्द्र से १३ लाख, ९३ हजार रुपए का कपड़ा उधार लिया, लेकिन भुगतान नहीं किया।

इसी तरह दिल्ली स्थित कल्याणजी फेब्रिक्स के जयप्रकाश गुप्ता व जगतराम ने भी नरेन्द्र के साथ धोखाधड़ी की। उन्होंने उधना मगदल्ला रोड स्थित नरेन्द्र की फर्म दीपशिखा फैशन से ८५ लाख, ५६ हजार, ३७२ रुपए का डाइड कपड़ा लिया, लेकिन भुगतान नहीं किया।

उल्लासनगर मुंबई स्थित हस्त कला क्रिएशन के संचालक प्रशांत तिवारी ने भी नरेन्द्र से ९९ लाख, १८ हजार, २१४ रुपए का कपड़ा उधार लिया। उसमें से ६७ लाख, २४ हजार, ५८४ रुपए का भुगतान नहीं कर धोखा किया। नई दिल्ली स्थित अतुल क्रिएशन के संचालक अंकुश चीतलांगिया ने नरेन्द्र से मार्च में ३ लाख, ४६ हजार, ६०७ रुपए का कपड़ा उधार लिया, लेकिन भुगतान नहीं कर धोखाधड़ी की।

इसी तरह से गुरुग्राम श्री सांई ग्लोबल एक्सपोर्ट के संचालक राहुल शर्मा ने नरेन्द्र से ५५ लाख, ४२ हजार, ८६३ रुपए का कपड़ा उधार लिया, लेकिन बकाया १७ लाख, ९३ हजार, ८७५ रुपए नहीं चुकाकर धोखाधड़ी की।

डरा धमका कर वृद्ध से मांगे दस लाख


सूरत. सलाबतपुरा मोमनावाड़ में ८० साल के वृद्ध एवं उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देकर दस लाख रुपए मांगने का मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक झांपा बाजा जहूर कुरैशी, नानपुरा माछीवाड निवासी चेतन माछी एवं फिरोज मलिक साजिश के तहत मोमनावाड़ निवासी इस्माइल वाडीवाला को परेशान कर रहे थे।

वे उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देकर उससे दो लाख रुपए की मांग करते थे और हथियार दिखा कर डराते थे। गुरुवार रात इस्माइल के घर में घुस गए तथा उसकी भतीजी से पहले दो लाख रुपए मांगे फिर और दस लाख रुपए की मांग की। रुपए नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी।