सूत्रों के अनुसार दो सप्ताह पहले आयकर विभाग के छापे में उधना के फायनेंसर किशोर भजियावाला के 30 बैंक लॉकर्स का पता चला था। ज्यादातर लॉकर्स में बड़ी नकदी और करोड़ों रुपए की ज्वैलरी मिली थी। कानूनी कारणों से चार लॉकर्स खोलने बाकी थे।
इनमें से महिधरपुरा के पारसी शेरी के बैंक के दो लॉकर गुरुवार को खोले गए। एक खाली निकला और दूसरे में हस्ताक्षर किए 30 कोरे चैक, कई प्रोमिसरी नोट और कानूनी कागजात मिले। लॉकर भजियावाला के पुत्र जिग्नेश की उपस्थिति में खोले गए। अन्य दो लॉकर शुक्रवार को सीबीआई और ईडी की सहमति से खोले जाएंगे। उल्लेखनीय है कि आयकर विभाग को इस मामले में कई लोगों से जानकारियां मिल रही हैं। लोग कई अन्य स्थानों पर किशोर भजियावाला की ओर से रुपए छुपाए जाने की जानकारी दे रहे हैं।