18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PROSTITUTION : जानिए सेक्स रैकेट में क्या भूमिका थी एक विधवा की ?

ROSTITUTION- किशोरी से देह व्यापार करवाने के आरोप में एक और महिला गिरफ्तार Know what role a widow played in PROSTITUTION racket? Another woman arrested for sexually assaulting a teenager in ankleswar surat

less than 1 minute read
Google source verification
PROSTITUTION : जानिए सेक्स रैकेट में क्या भूमिका थी एक विधवा की ?

PROSTITUTION : जानिए सेक्स रैकेट में क्या भूमिका थी एक विधवा की ?


सूरत. पुणागाम से लापता हुई दलित किशोरी से देह व्यपार ( PROSTITUTION ) करवाने के आरोप में पुलिस ने अंकलेश्वर से एक और महिला को गिरफ्तार किया है। कापोद्रा साईं दर्शन सोसायटी निवासी विधवा सुमन उर्फ पिंकी कटारिया (28) सेक्स रैकेट के मुख्य सूत्रधार जाकिर तर्की व उसके साथियों के संपर्क में थी। वह कमीशन लेकर उनके पास ग्राहक भेजती थी।

पीडि़ता से बलात्कार करने वाले एक ग्राहक को उसी ने भेजा था। पूर्व में पकड़े गए अंकलेश्वर के निकट संजाली गांव निवासी जाकिर तर्की (30) व उसकी पत्नी सना उर्फ सुमैया (27) से पूछताछ में उसका नाम सामने आने पर उसकी खोजबिन शुरू की गई और मुखबिर की सूचना पर उसे अंकलेश्वर रिलांयस पेट्रोल पंप के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।

उसे शुक्रवार को अदालत में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। यहां उल्लेखनीय है कि तीन माह पूर्व परिजनों से अनबन होने पर चौदह वर्षीय किशोरी किसी को बताए बिना प्रेमी से मिलने के लिए मुंबई गई थी। प्रेमी से उसे वापस भेजा तो वह गलती से सूरत के बदले भरुच पहुंच गई।

वहां उसे जाकिर मिला उनसे वह उसे अपने घर ले गया। अपने साथियों के साथ उससे बलात्कार किया और फिर उसे अढ़ाई माह तक कैद रख कर देह व्यापार करवाया। कुछ दिन पूर्व पीडि़ता के एक फोन कॉल से परिजनों को जानकारी मिलने पर पुलिस ने उसे मुक्त करवाया और बाद में जाकिर और उसकी पत्नी सना को गिरफ्तार सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया था।