18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कृणाल गोस्वामी की मौत की गुत्थी नहीं सुलझी

संघ प्रदेश दमण के मरवड विस्तार में संदिग्ध हालात में एक कुए में मृत पाए गए कृणाल गोस्वामी का मंगलवार

less than 1 minute read
Google source verification

image

Mukesh Kumar Sharma

Jan 10, 2017

surat

surat

सूरत।संघ प्रदेश दमण के मरवड विस्तार में संदिग्ध हालात में एक कुए में मृत पाए गए कृणाल गोस्वामी का मंगलवार को सूरत के न्यू सिविल अस्पताल में फोरेन्सिक पोस्टमार्टम किया गया। देर रात शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

सगरामपुरा हनुमान शेरी निवासी कृणाल के परिजनों ने बताया कि वह अपने 12 मित्रों के साथ दो दिन के लिए दमण घूमने गया था। उसने बताया था कि वह सोमवार को लौट आएगा। उसके बाद रविवार को उसका फोन आया कि यहां सब गड़बड़ हो गई है और वह अभी घर लौट रहा है। उसके बाद उसका फोन बंद हो गया। बहुत प्रयास के बावजूद उससे संपर्क नहीं हुआ। रात को कृणाल की पत्नी ने उसके मित्र लखन से संपर्क किया तो उसने बताया कि वह हमारे साथ नहीं है।

हम से अलग हो गया है। उसके बाद सुबह दमण पुलिस से कुएं से उसका शव बरामद होने की खबर मिली। परिजनों का कहना है कि हमने कुएं को अच्छी तरह देखा है। कुआं ऐसा नहीं है कि कोई अनायास उसमें गिर जाए। कृणाल किसी हादसे का शिकार नहीं हुआ है, बल्कि उसकी हत्या की गई है। मंगलवार शाम न्यू सिविल अस्पताल में री पोस्टमार्टम के बाद रात को कृणाल के शव को सगरामपुरा हनुमान शेरी में उसके निवास लाया गया। रात को अंत्येष्टि के लिए शव उमरा के रामनाथ घेला शमशान गृह ले जाया गया।