
नर्मदा जिले से जुड़ी महाराष्ट्र-गुजरात सीमा सील
भरुच/नर्मदा. महाराष्ट्र सरकार ने गुरुवार को नर्मदा जिले से जुड़ी महाराष्ट्र-गुजरात सीमा को सील कर दिया।
गुजरात से महाराष्ट्र जाने के लिए लोगों को पहले पास लेना होगा। नर्मदा जिले में धनशेरा चेकपोस्ट महाराष्ट्र व गुजरात की सीमा है, जिसे गुरुवार को महाराष्ट्र सरकार ने सील किया है। धनशेरा चेक पोस्ट से माल वाहक वाहनों को ही आने-जाने की इजाजत दी गई है।
नर्मदा जिले में मिला कोरोना का एक नया केस
नर्मदा जिले में गुरुवार को कोरोना का एक पाजिटिव केस सामने आया। जिले के अक्तेश्वर इलाके में रहने वाली युवती में कोरोना की पुष्टि होने पर स्पेशल कोविड अस्पताल राजपीपला में भर्ती कराया गया। नर्मदा जिले में कोरोना के कुल 24 केस सामने आ चुके हैं।
भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा के लिए मांगी अनुमति
कोरोना की दहशत के बीच भरुच शहर के फुर्जा बंदर से ढाई सौ वर्ष से निकलने वाली भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा के लिए आयोजकों ने प्रशासन से अनुमति मांगी है। शहर में आश्रय सोसायटी के पास उड़ीसा समाज की ओर से बीते 28 वर्ष से निकल रही रथयात्रा के लिए भी आयोजकों ने अनुमति मांगी है। प्रशासन के फैसले से पहले ही आयोजकों ने भगवान के रथ मरम्मत और सजाने का काम शुरू कर दिया है।
Published on:
11 Jun 2020 08:51 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
