8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाशिवरात्रि पर्व : शिवालयों में गूंजे महादेव के जयकारे, लगी कतारें

  - महाशिवरात्रि पर विभिन्न स्थानों पर हुए कई कार्यक्रम - रुद्राभिषेक, हवन-पूजन तो कहीं भजन कीर्तन का चला दौर

2 min read
Google source verification
महाशिवरात्रि पर्व : शिवालयों में गूंजे महादेव के जयकारे, लगी कतारें

महाशिवरात्रि पर्व : शिवालयों में गूंजे महादेव के जयकारे, लगी कतारें

सूरत. महाशिवरात्रि पर्व पर भोले भंडारी महादेव को मनाने के लिए सुबह से ही शिवालयों में श्रद्धालुओं की कतारे लग गई। चार प्रहर पूजन का दौर भी शाम से प्रारम्भ हो गया जो शनिवार सुबह तक चलता रहेगा। शहर के कई प्रमुख शिवालयों में शुक्रवार तड़के ही बाबा भोलेनाथ के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी।

कतारगांव स्थित कंतारेश्वर महादेव मंदिर, रुंढ गांव स्थित रुंढऩाथ महादेव मंदिर, अठवालाइंस स्थित इच्छानाथ महादेव मंदिर, उमरा गांव स्थित रामनाथ घेला, वराछा स्थित कर्मनाथ महादेव, पाल रोड स्थित अटल आश्रम के अलावा ओलपाड स्थित सिद्धनाथ महादेव, बारडोली के निकट गलतेश्वर महादेव मंदिर समेत अन्य शिवालयों में शिव भक्तों की लंबी कतारे लग गई।ुसुबह से ही जलाभिषेक, रुद्राभिषेक का दौर चला जो देर रात तक जारी रहा।

नरेन्द्र पंचासरा भवन, परवत पाटिया

श्रीशिव भक्त मंडल की ओर से चार प्रहर पूजन व रुद्राभिषेक की शुरुआत शाम 5 बजे परवत पाटिया में नरेंद्र पंचासरा भवन में की गई। प्रत्येक प्रहर में श्रद्धालु लगातार ढाई-तीन घंटे तक भगवान भोलेनाथ की सपत्नीक पूजा-आराधना शुरू की, जो शनिवार सुबह तक जारी रहेगी। पं. धनराज शास्त्री व अन्य विप्रजनों के सानिध्य में लघु रुद्र, रुद्री पंचम अध्याय, शिव मह्मिन, शतरुद्री के मंत्रों का जाप किया गया।

-श्रीदक्षिणाभिमुखी शनि-हनुमान मंदिर

श्रीदक्षिणाभिमुखी शनि-हनुमान मंदिर आश्रम में महाशिवरात्रि महापर्व के उपलक्ष में 24 घंटे का रुद्राभिषेक कार्यक्रम पंचायती महानिर्वाणी अखाड़े के स्वामी विजयानंदपुरी महाराज के सानिध्य में हुआ। इस दौरान पूजन, अभिषेक, हवन, ठंडाई आदि के आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। रुद्राभिषेक शनिवार सुबह पांच बजे तक चलेगा।

- श्रीश्याम मंदिर, सूरतधाम

वेसू स्थित श्रीश्याम मंदिर में श्रीश्याम सेवा ट्रस्ट की ओर से महाशिवरात्रि उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर भगवान भोलेनाथ का विशेष श्रृंगार कर जलाभिषेक किया गया। सुबह से दर्शनार्थियों का तांता लगा रहा। शाम को मंदिर प्रांगण में भजन संध्या का आयोजन किया गया।