20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शहर में गूंजा जय महेश

महेश नवमी पर माहेश्वरी समाज के शृंखलाबद्ध आयोजन

2 min read
Google source verification
patrika photo

शहर में गूंजा जय महेश

सूरत. माहेश्वरी वंश के उत्पत्ति दिवस महेश नवमी पर शहर के सिटीलाइट, परवत पाटिया समेत अन्य इलाकों में समाज के हजारों लोग सुबह जय महेश के उद्घोष लगाते रहे। महोत्सव सिलसिले में दोनों जगह सूरत जिला माहेश्वरी सभा की ओर से शृंखलाबद्ध कार्यक्रम आयोजित किए गए।


सभा के सचिव संदीप धूत ने बताया कि शहर के छह क्षेत्रों में शोभायात्रा निकाली गई। परवत पाटिया, गोडादरा, पूणाकुंभारिया और टीकमनगर से बाजे-गाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई, जो आईमाता रोड पर माहेश्वरी सेवा सदन पहुंची। अलकापुरी से निकली यात्रा नारायण मंदिर पहुंची। आशीर्वाद एनक्लेव से निकली यात्रा भटार, घोडदौड़ रोड होकर सिटीलाइट पहुंची। छठी यात्रा वेसू, भरथाणा, सिटीलाइट, घोड़दौड़, अडाजन, रांदेर, और उधना-पांडेसरा-सचिन सभा की ओर से संयुक्त रूप से सिटीलाइट से निकली और क्षेत्र में भ्रमण के बाद माहेश्वरी भवन पहुंची। जिला सभा की सभी शाखाओं की ओर से निकली शोभायात्रा में बग्गी, ऊंटगाडी, ट्रेक्टर में 70 झांकियों के साथ समाज के हजारों महिला-पुरुष और बच्चे शामिल रहे।


नृत्य नाटिका में जीवंत प्रस्तुति


सूरत जिला माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष अविनाश चांडक ने बताया कि माहेश्वरी सेवा सदन में समाज के बच्चों ने भगवान शिव और सती के जीवन चरित्र की जीवंत प्रस्तुति नृत्य नाटिका में दी। इससे पहले दिल्ली के कलाकारों ने शिव तांडव नृत्य से सभी का मन मोह लिया। सिटीलाइट के माहेश्वरी भवन में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम और नेत्रदाता परिवारों के सम्मान का कार्यक्रम शाम को आयोजित किया गया। इस मौके पर गिरधरगोपाल मुंदड़ा और मरणोपरांत घनश्यामदास सारड़ा को महेश रत्न तथा गणेशलाल चांडक और प्रेमप्रकाश मोदानी को महेश भूषण से सम्मानित किया गया ।


संगठित और संस्कारित बने समाज


महोत्सव में अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा के उपसभापति मोहनलाल राठी ने कहा कि माहेश्वरी समाज का संगठित और संस्कारयुक्त बने रहना स्वस्थ समाज के लिए जरूरी है। महासभा के संयुक्त मंत्री शरद गट्टानी ने कहा कि शहर के सभी वर्ग के लोगों को साथ लेकर चलना ही समाज का प्रथम कर्तव्य होना चाहिए। इस अवसर पर माहेश्वरी सेवा सदन में समाज के विशेष योग्यता प्राप्त बच्चों तथा उन दंपतियों का भी सम्मान किया गया, जिनके यहां तीसरी कन्या का जन्म हुआ। समारोह के दौरान समाज के महिला-पुरुष और अन्य लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे।


रक्तदान का दौर रात तक


परवत पाटिया के माहेश्वरी सेवा सदन में महेश नवमी के उपलक्ष में गुरुवार दोपहर रक्तदान शिविर का आयोजन लोकसमर्पण रक्तदान केंद्र के सहयोग से किया गया। इस अवसर पर 160 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। सिटीलाइट के माहेश्वरी भवन में सूरत रक्तदान केंद्र के सहयोग से सुबह आयोजित रक्तदान शिविर में 82 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया था। शाम को भी शिविर में रक्तदान के लिए समाज के उत्साही युवा सक्रिय दिखे। रक्तदान शिविर के अलावा समाज की ओर से भगवान महेश का रुद्राभिषेक भी परवत पाटिया और सिटीलाइट के भवन में किया गया। इसमें समाज के 21-21 जोड़ों ने भक्तिभाव के साथ भाग लिया।


महोत्सव में सेवा संकल्प


महेश नवमी के मौके पर गुरुवार को गुजरात प्रांतीय माहेश्वरी महिला संगठन ने शहर के एसटी बस स्टेंड के अलावा अन्य कई स्थलों पर गुलाब शरबत का वितरण किया। वेसू-भरथाणा माहेश्वरी सभा ने स्मीमेर अस्पताल में मरीजों और उनके परिजनों को भोजन कराया। सुबह परवत पाटिया और सिटीलाइट क्षेत्र में निकली शोभायात्रा के दौरान मार्ग में जगह-जगह यात्रियों के स्वागत, शीतल पेयजल तथा अल्पाहार की व्यवस्था की गई। इसके अलावा माहेश्वरी सेवा सदन में सुबह और माहेश्वरी भवन में शाम को महाप्रसादी का आयोजन किया गया।