
मराठे को सार्वजनिक निर्माण और रमेश को टीपी
सूरत. मनपा बोर्ड की बुधवार को हुई सामान्य सभा में विभिन्न समितियों का गठन किया गया। स्थाई समिति के बाद महत्वपूर्ण मानी जाने वाली सार्वजनिक निर्माण समिति की डोर सोमनाथ मराठे तो टीपी समिति की कमान रमेश कुकाड़ी को सौंपी गई।
महापौर समेत उपमहापौर, स्थाई समिति अध्यक्ष और नेता शासक पक्ष की नियुक्ति के बाद से सत्तापक्ष ही नहीं, विपक्ष की नजर भी अन्य समितियों पर थी। विभिन्न 12 समितियों में एडजस्टमेंट के लिए पार्षद पिछले एक महीने से कवायद में जुटे थे। बुधवार को सामान्य सभा में ऐलान के साथ ही तस्वीर साफ हो गई। सार्वजनिक निर्माण समिति को स्थाई समिति के बाद बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है। इसकी कमान सोमनाथ मराठे को सौंपी गई है। लालजी धोरी को समिति का उपाध्यक्ष बनाया गया।
टाउन प्लानिंग समिति में रमेश कुकाड़ी अध्यक्ष और सुरेश कणसागरा को उपाध्यक्ष बनाया गया। पानी समिति की जिम्मेदारी हिम्मत बेलडिया को सौंपी गई है और जशु राठौड़ को उपाध्यक्ष बनाया गया है। गटर समिति में अमितसिंह राजपूत को प्रमुख और जयंती भंडेरी को उपप्रमुख, स्वास्थ्य समिति में दिग्विजय सिंह बारट को प्रमुख और साधना रावल को उपप्रमुख, सांस्कृतिक समिति में रश्मिता पटेल को प्रमुख और आरती पटेल को उपप्रमुख, कायदा समिति में हेमलता राणा और अनिल भोज को प्रमुख, उपप्रमुख, हॉस्पिटल समिति में मूलजी ठक्कर को प्रमुख और उर्वशी माली को उपप्रमुख बनाया गया है।
उद्यान समिति में सुचित्रा पटेल को प्रमुख और भरत वघासिया को उपप्रमुख, लाइट एण्ड फायर में भवान सिसारा को प्रमुख और प्रवीण कहार को उपप्रमुख, स्लम इम्प्रूवमेंट समिति में मुकेश पटेल को प्रमुख और नीता सांवलिया को उपप्रमुख, जबकि सार्वजनिक परिवहन समिति का चेयरमैन हेमाली बोघावाला और रसीला पानसुरिया को उपप्रमुख बनाया गया है। इस मौके पर समितियों के अन्य सदस्यों का भी ऐलान कर दिया गया।
अन्य समितियों का भी गठन
सामान्य सभा में विभिन्न 12 समितियों के साथ ही महापौर के नेतृत्व वाली और अन्य समितियों का भी गठन किया गया। इनमें खड़ी समिति, मेयर निधि समिति, सूरत मनपा व्याख्यानमाला समिति, सलाहकार समिति और अज्ञात सैनिक प्रतीक स्मारक फंड समिति शामिल हैं।
Published on:
25 Jul 2018 09:59 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
