6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सूरत में एक ही परिवार के सात लोगों ने की आत्महत्या

छह ने पिया विषाक्त, एक ने फांसी लगाई सुसाइड नोट में उधारी फंसी होने का जिक्र मृतकों में तीन बच्चे

less than 1 minute read
Google source verification

सूरत

image

Pradeep Joshi

Oct 28, 2023

सूरत में एक ही परिवार के सात लोगों ने की आत्महत्या

सूरत में एक ही परिवार के सात लोगों ने की आत्महत्या

सूरत। दीपावली से पहले सूरत में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। रांदेर के पालनपुर जकात नाका क्षेत्र में रहने वाले मूल सौराष्ट्र के एक ही परिवार के सात लोगों ने रात के दौरान आत्महत्या कर ली। घटना से पूरे इलाके में मातम छा गया है। घटना को लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

घटना पालनपुर जकात नाका के पास श्री सिद्धेश्वर अपार्टमेंट की है। यहां रहने वाले मनीष उर्फ शांतु सोलंकी पेशे से इंटरिटर डिजाइनर थे। यहां वह पत्नी रीटा, पुत्री काव्या, दिशा और पुत्र कुशल व माता शोभना और पिता कनु भाई के साथ रहते थे। शुक्रवार रात सोने के बाद सुबह जब देर तक उनके फ्लैट का दरवाजा नहीं खुला और अंदर से दुर्गंध आने लगी तो पड़ोसियों को आंशका हुई और पूरा मामला सामने आया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस के आला अधिकारियों समेत का काफिला मौके पर पंहुचा और जांच में जुट गया। पुलिस ने बताया कि छह सदस्यों की मौत विषाक्त पीने से हुई है। जबकि मनीष उर्फ शांतु फंदे पर लटका था। पुलिस ने शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

सुसाइड नोट में लेनादारी बाकी होने का जिक्र

पुलिस ने बताया कि सोलंकी परिवार के घर से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। हालांकि उसमें किसी के नाम का जिक्र नहीं है, लेकिन कुछ लोगों के पास पेमेंट फंसा होने और वे चुका नहीं रहे होने से तनाव में रहने का जिक्र किया गया है।