
MBBS admission 2022
MBBS
गुजरात सरकार ने दक्षिण गुजरात के नवसारी और राजपीपला समेत पोरबंदर, गोधरा और मोरबी में नए सरकारी मेडिकल कॉलेज MBBS को शुरू करने की घोषणा की थी। हाल ही में गुजरात बोर्ड ने 12वीं विज्ञान वर्ग का परिणाम जारी किया है। विज्ञान वर्ग के अधिकतर विद्यार्थियों का पहला सपना एमबीबीएस में प्रवेश लेना होता है। इसे ध्यान रख राज्य सरकार ने घोषित की गई मेडिकल कॉलेजों MBBS को कार्यरत करने के प्रयास शुरू कर दिए है।
राज्य सरकार ने इन 5 नए सरकारी मेडिकल कॉलेजों MBBS के लिए वर्ग 1 और 2 के 198 अधिकारियों की नियुक्ति करने की घोषणा कर दी है। इसके साथ वर्ग 3 और 4 के 1088 कर्मचारियों की भी नियुक्ति की जाएगी। कुल मिलाकर इन नए सरकारी मेडिकल कॉलेजों के लिए 3625 पदों पर नियुक्ति होगी।
यह नियुक्ति मेडिकल MBBS की प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने से पहले कर दी जाएगी। जिससे नेशनल मेडिकल काउंसिल इन 5 कॉलेजों की 500 नई सीटों को मंजूरी दे दे। जिसे नए सत्र में गुजरात के विद्यार्थियों अतिरिक्त 500 और दक्षिण गुजरात में 200 सीटों का लाभ हो। 500 नई सीट बढ़ जाने से गुजरात में एमबीबीएस की कुल 6 हजार से अधिक सीट हो जाएगी।
- इसी साल मिलेगा लाभ:
सरकार ने नए कॉलेजों को प्रवेश से पहले शुरू करने के प्रयास शुरू कर दिए है। जिसके लिए अधिकारी और कर्मचारियों की नियुक्ति का आदेश जारी कर दिया गया है। स्टाफ की नियुक्ति होते ही नेशनल मेडिकल कमीशन सीटों को मंजूरी दे देगा। नए सत्र से ही नई सीटों पर प्रवेश का विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा।
- डॉ.महेंद्र चौहान, पूर्व सदस्य, नेशनल मेडिकल कमीशन
----
दक्षिण गुजरात में एमबीबीएस MBBS की सीटें:
न्यू सिविल सूरत 250
स्मीमेर सूरत 200
सेलवास 150
भरूच 150
वलसाड 150
नवसारी 100 (मंजूरी का इंतजार)
राजपीपला 100 (मंजूरी का इंतजार)
Published on:
19 May 2022 04:13 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
