28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तीन बच्चों ने मां ने पति का घर छोड़ा, प्रेमी ने यौन शोषण कर उसे छोड़ दिया

- पीडि़ता ने प्रेमी के खिलाफ अमरोली थाने में बलात्कार का मामला दर्ज करवाया #युवती को प्रेमजाल में फंसा कर बनाया हवस का शिकार #नाबालिग का अपहरण कर किया बलात्कार  

2 min read
Google source verification
Surat/ पुरूष वेश्या बनने के लालच में हीरा कारीगरने गवाए 29 हजार रुपए

Surat/ पुरूष वेश्या बनने के लालच में हीरा कारीगरने गवाए 29 हजार रुपए

सूरत. तीन बच्चों की मां ने प्रेमी के लिए अपने पति का घर छोड़ दिया और सूरत आ गई। शादी का झांसा देने वाले प्रेमी ने कुछ दिनों तक उसका यौन शोषण किया फिर उससे किनारा कर लिया। प्रेमी की दगाबाजी से आहत पीडि़ता ने अमरोली थाने में बलात्कार की शिकायत दर्ज करवाई है।

पुलिस के मुताबिक कोसाड़ आवास निवासी सुमित मिश्रा का गणपति विसर्जन के समय परिचय हुआ था। दोनों ने एक दूसरे का मोबाइल नम्बर लिया था। मुंबई में रहने वाली पीडि़ता की बातचीत दोस्ती और प्रेम में बदल गई। जब पीडि़ता के पति को इस बारे में पता चला तो दोनों के बीच विवाद हुआ। गत 6 सितम्बर को पीडि़ता पति का घर छोड़ कर सुमित के पास आ गई।

सुमित ने उसे शादी का वादा किया और 24 सितम्बर तक उसे अपने साथ रख कई बार यौन शोषण किया। जब पीडि़ता ने शादी की बात की तो उससे किनारा कर घर से निकाल दिया। आखिरकार पीडि़ता ने सुमित के खिलाफ अमरोली थाने में लिखित शिकायत देकर बलात्कार का मामला दर्ज करवाया।
--
युवती को प्रेमजाल में फंसा कर बनाया हवस का शिकार

सूरत. सरथाणा क्षेत्र में भी एम्ब्रोयडरी कारखाना चलाने वाले युवक ने एक युवती को शादी का झांसा देकर अपनी हवस का शिकार बनाया। पुलिस के मुताबिक, मोटा वराछा शिवधारा अपार्टमेंट निवासी राहुल जीवाणी दो साल पूर्व पीडि़त युवती के संपर्क में आया था। उसने शादी का झांसा देकर उसे अपने प्रेमजाल में फंसाया फिर अलग अलग स्थानों पर ले जाकर उससे बलात्कार किया। जब पीडि़ता ने शादी की बात की तो उससे किनारा कर लिया। इस पर पीडि़ता ने सरथाणा थाने में बलात्कार का मामला दर्ज करवाया।
--

नाबालिग का अपहरण कर किया बलात्कार

सूरत. पुणागाम थाने में नाबालिग लडक़ी का अपहरण कर उससे बलात्कार करने के मामले में एक युवक समेत उसकी मदद करने वाले दो जनों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। पुलिस के मुताबिक, ईश्वरकृपा सोसायटी निवासी कल्पेश गिरी गौस्वामी ने नाबालिग लडक़ी को बहला-फुसला कर अपने प्रेम जाल में फंसाया। फिर अपने साथियों जनक गिरी व अजय की मदद से शादी का झांसा देकर उससे अलग अलग स्थानों पर ले गया और उसके साथ बलात्कार किया। इस बारे में पीडि़ता के अभिभावकों को पता चलने पर उन्होंने प्राथमिकी दर्ज करवाई।
-------------------------------