31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SURAT NEWS : उधना स्टेशन इलाके में सरेआम युवक की हत्या

- पुरानी रंजिश में दो रिश्तेदारों ने किए चाकू से ताबड़तोड़ वार

less than 1 minute read
Google source verification
SURAT NEWS : उधना स्टेशन इलाके में सरेआम युवक की हत्या

SURAT NEWS : उधना स्टेशन इलाके में सरेआम युवक की हत्या

सूरत. उधना रेलवे स्टेशन इलाके में पुरानी रंजिश के चलते दो जनों ने एक युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी। बुधवार शाम सरेआम हुई इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। उच्च अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी हैं, हालांकि हमलावरों का कोई ठोस सुराग नहीं मिल पाया है।

पुलिस के मुताबिक गोडादरा हरिओम सोसायटी निवासी सुरेश जगदेव व कडोदरा-वरेली कृष्णा रेजिडेंसी निवासी उसके भाई जयराज जयदेव ने मिल कर पांडेसरा दक्षेश्वर नगर निवासी अनिल निकम की हत्या कर दी। अपने ममरे भाई की शादी के चलते अनिल बुधवार शाम करीब तीन बजे अपने दो परिचितों मुकेश व मनोज के साथ खरीददारी के लिए उधना रेलवे स्टेशन इलाके में आया था।

वह पार्क एम्पोरियम नाम की दुकान पर साडिय़ां देख रहा था। उस दौरान उसके दोनों परिचित दुकान के बाहर मोटरसाइकिल पर बैठे थे। उसी समय सुरेश व जयराज दोनों चाकू लेकर वहां पर आए। उन्होंने अनिल को दुकान से निकाला और चाकू से ताबड़तोड़ उस पर हमलाकर दिया।

उसके बाद दोनों वहां से फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल हुए अनिल की मौत हो गई। घटना के संबंध के पुलिस ने अनिल के पिता संजय निकम की प्राथमिकी के आधार पर दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू की है।

हमलावर रिश्ते में मृतक के चाचाउधना थाना प्रभारी एच.एस. आचार्य ने बताया कि दोनों हमलावर मृतक के अनिल के पिता के मौसेरे भाई है। उनके बीच पारिवारिक विवाद के चलते कुछ समय पूर्व महाराष्ट्र स्थित उनके मूल निवास में एक जनें की मौत हो गई थी।

दोनों हमलावर इसके लिए अनिल को जिम्मेदार मान रहे थे। जिसकी वजह से उससे रंजिश रखे हुए थे। उन्होंने बदला लेने के लिए अनिल पर हमला किया।

----------------

Story Loader