
Nupoor Sharma/ नुपूर शर्मा के खिलाफ मुस्लिम महिलाएं उतरी सडक़ों पर, रैली निकालकर की गिरफ्तारी की मांग
सूरत. पैगम्बर मोहम्मद को लेकर भाजपा की पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता नुपूर शर्मा Nupoor Sharma ने की विवादित टिप्पणी को लेकर विरोध थमते नजर नहीं आ रहा। गुरुवार को शहर में समुदाय विशेष की महिलाएं पोस्टर और बैनरों के साथ सडक़ों पर उतर आई। रैली निकालकर उन्होंने पुलिस आयुक्त और जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर नुपूर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग की।
नुपूर शर्मा के खिलाफ देशभर में समुदाय विशेष के लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। गुरुवार शाम करीब चार बजे समुदाय विशेष की महिलाएं बड़ी संख्या में प्लेकार्ड, पोस्टर और बैनरों के साथ सडक़ों पर उतर आई। उन्होंने रैली निकाली और पहले पुलिस आयुक्त अजयकुमार तोमर और बाद में जिला कलेक्टर कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया और ज्ञापन सौंपा। महिलाओं ने बताया कि पैगम्बर मोहम्मद साहब के खिलाफ इस तरह की गलत बयानबाजी सही नहीं जाएगी। उन्होंने सरकार से नुपूर शर्मा Nupoor Sharma की गिरफ्तारी करने की मांग की। गौरतलब है कि बुधवार को जिलानी ब्रिज पर नुपूर शर्मा Nupoor Sharma के पोस्टर लगाए गए थे, जिसे लेकर पुलिस सतर्क हो गई थी और पोस्टरों को हटा दिया था।
ट्रैवल्स ऑफिस में आग, फर्निचर और अन्य सामान खाक
सूरत. दिल्ली गेट उनापानी रोड पर बुधवार रात ट्रैवल्स के एक ऑफिस में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया। आग से कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन फर्निचर समेत ऑफिस का पूरा सामान जलकर खाक हो गया।
दमकल विभाग के मुताबिक हादसा उनापानी रोड पर न्यू सागर ट्रैवल्स नाम के ऑफिस में हुआ। बुधवार रात शॉर्ट सर्किट के कारण ऑफिस में आग भडक़ उठी और अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर घाची शेरी और महिधरपुरा फायर स्टेशन के वाहन मौके पर रवाना किए गए। आग अधिक फैलती इससे पहले दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया। राहत की बात यह रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। हालांकि आग के कारण ऑफिस का फर्निचर, टेबल, कुर्सिया, एसी, पंखा और अन्य जरूरी दस्तावेज जलकर खाक हो गए।
Published on:
09 Jun 2022 06:44 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
