23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Diamond Loot : करोड़ों के हीरे उड़ाने वाले तीसरी आंख में कैद

- बीती रात शहर में करंट के झटके देकर लूट ले गए करोड़ों के हीरे, ग्लो स्टार कंपनी के कर्मचारी के साथ हुई लूट...  

2 min read
Google source verification

सूरत

image

Sunil Mishra

Mar 15, 2018

surat photo

सूरत. शहर के कतारगाम क्षेत्र में बुधवार रात बदमाशों ने ग्लो स्टार कंपनी के जिन कर्मचारियों से करोड़ों के हीरे लूटने की वारदात को अंजाम दिया था, उनकी करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। वारदात के बाद तीन बदमाश पैदल ही सड़क पर भागते दिखाई दिए हैं। उनमें से एक बदमाश के हाथ में हीरों से भरा वह बॉक्स भी है जिसे बदमाश कर्मचारियों से छीन कर ले गए थे। पुलिस के सूत्रों की मानें तो बॉक्स में करीब 17 करोड़ रुपए के हीरे थे। हालांकि हीरों की सही कीमत का आंकड़ा अब तक जारी नहीं किया गया है। फिर भी इस वारदात के बाद से शहर में दहशत का माहौल है और हीरा कारोबारियों में आक्रोश का। आपको बता दें कि बीती रात बदमाशों ने लूट की वारदात उस वक्त की, जब कर्मचारी हीरों को कतारगाम सेफ वाल्ट में रखने जा रहे थेा। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। बदमाशों की शिनाख्त के लिए हर संभव प्रयास भी किए जा रहे हैं। हीरा बाजार में रात को 10 बजे के आसपास दफ्तर छूटने का वक्त रहता है। उस समय सड़क पर लोगों की भारी भीड़ रहती है। बुधवार को भी रात के समय रास्ते पर लोगों की भीड़ थी। उसी समय बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया और भीड़ का फायदा उठाकर फरार हो गए।


ऐसे हुई थी वारदात : करोड़ों का झटका दे गए


सूत्रों के अनुसार कतारगाम में नंदू दोषी की वाड़ी में हीरा कारोबारी केशूभाई गोटी की कंपनी ग्लो स्टार का दफ्तर है। बुधवार रात करीब नौ बजे कंपनी के कर्मचारी विजय मियाणी हीरों को कतारगाम बालाश्रम के पास कतारगाम सेफ वाल्ट में रखने के लिए अपने एक साथी के साथ कार में निकला था। कतारगाम सेफ वाल्ट बिल्डिंग पर पहुंच कर जैसे ही दोनों कार से उतरे, करीब आधा दर्जन बदमाश अचानक उनके नजदीक आए और किसी यंत्र से करंट के झटके देकर विजय के हाथ से हीरों भरा बैग छीन लिया। जब तक दोनों माजरा समझते, बदमाश बैग लेकर फरार हो गए।


बदमाश पुलिस की पहुंच से अब तक दूर


हादसे के बाद आसपास लोग जमा हो गए। पुलिस को सूचना दी गई। एसओजी, पीसीबी, डीसीबी समेत पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। पुलिस टीम ने मौके पर मुआयना करने के साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी तलाशी। बताया जा रहा है कि सीसीटीवी में घटना के फुटेज मिले हैं। पुलिस ने अपराधियों को पकडऩे के लिए नाकेबंदी भी की, लेकिन बदमाश पुलिस की पहुंच से दूर थे।


सेफ वाल्ट में रखते हैं हीरे


कतारगाम क्षेत्र के हीरों की सुरक्षा के लिए कतारगाम बालाश्रम के समीप सेफ वाल्ट बनाया गया है। क्षेत्र के सभी हीरा व्यापारी अपने हीरों को रात के समय सेफ वाल्ट में रख जाते हैं। ग्लो स्टार से विजय भी दफ्तर बंद करने से पहले हीरों को सेफ वाल्ट में रखने गया था।