30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

निमंत्रण पत्रिका में जिला पंचायत प्रमुख का नाम नहीं

मांगरोल तहसील में फूड एंड एग्रो इन्फ्राटेक्चर मेगा फूड पार्क लोकार्पण कार्यक्रम

2 min read
Google source verification
surat photo

निमंत्रण पत्रिका में जिला पंचायत प्रमुख का नाम नहीं

बारडोली.

मांगरोल तहसील के शाह गांव में फूड एंड एग्रो इन्फ्राटेक्चर मेगा फूड पार्क के लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री और दो महिला केन्द्रीय मंत्रियों की उपस्थिति में आयोजित हुआ। वहीं इस कार्यक्रम में सूरत जिला पंचायत की अध्यक्षा प्रीति पटेल अनुपस्थित रहने से फिर एक बाद जिला भाजपा का आंतरिक विवाद सामने आ गया। निमंत्रण पत्रिका में जिला पंचायत प्रमुख का नाम नहीं होने पर जिला पंचायत अध्यक्षा कार्यक्रम में उपस्थित नहीं होने की चर्चा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से सूरत जिला की मांगरोल तहसील के शाह गांव 70 एकड़ क्षेत्र में 120 करोड़ की लागत से फूड एग्रो इन्फ्राटेक्चर फूड पार्क तैयार किया गया है। मेगा फूड पार्क का लोकार्पण मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और केंद्र की फूड इंडस्ट्रीज हरसीमरत कौर और साध्वी निरंजना ज्योति उपस्थित हुए। इस कार्यक्रम के लिए छापी गई निमंत्रण पत्रिका में सूरत जिला पंचायत प्रमुख प्रीति पटेल का नाम ही नहीं लिखा था।

इस वजह से नाराज होने से प्रीति पटेल कार्यक्रम में उपस्थित नहीं होने की जानकारी मिली है। दो महिला केन्द्रीय मंत्री की उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम होने के बावजूद जिला पंचायत अध्यक्षा की उपेक्षा की गई। हमने प्रीति पटेल का संपर्क करना चाहा, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका।


कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विजय रुपानी ने कहा कि फूड पार्क से युवाओं को रोजगार मिलेगा। गुजरात में दो एग्रो प्रोसेसिंग इंडस्ट्रीज फूड पार्क से दूसरा महेसाणा में होगा। इसके अलावा 18 कोल्ड स्टोरेज, 13 फूड टेस्टिंग लेब, एक मिनी फूड पार्क, सैट बेकवर्ड-फॉरवर्ड लिंकेज का आयोजन किया गया है। विश्व की तेजी से बढ़ रही इकॉनोमी के साथ भारत आगे बढ़ रहा है। केन्द्रीय फूड एण्ड एग्रो इंडस्ट्रीज मंत्री ने कहा कि फूड प्रोसेसिंग के लिए 6 हजार करोड़ रुपए आवंटित किया गया है।


भरुच शहर कांग्रेस प्रमुख ने निकाली बाइक रैली
भरुच. भरुच शहर कांग्रेस के नव मनोनीत शहर प्रमुख तेजप्रीत सिंह उर्फ विक्की सोखी ने शहर में बाइक रैली निकाली। उनके साथ पालिका में विपक्ष के नेता शमशाद अली सैय्यद भी शामिल थे। शहर के सोनेरी महल से निकली बाइक रैली अंबेडकर भवन पहुंचकर संपन्न हुई। बाइक रैली में कायकर्ताओं क ी भीड़ लगी रही।

शहर कांग्रेस प्रमुख विक्की सोखी ने कहा कि वे संगठन को सशक्त बनाने का काम करेंगे। कार्यकर्ताओं की समस्याओं को दूर करना और शहर में पार्टी का कद बढ़ाने के लिए मिल जुल कर काम किया जाएगा।