20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नेपाली दम्पती ने की आत्महत्या

नानपुरा क्षेत्र निवासी नेपाली दंपती ने अज्ञात कारणों से बुधवार को जहर पीकर आत्महत्या कर ली। मां-बाप

2 min read
Google source verification

image

Mukesh Kumar Sharma

Mar 17, 2016

surat

surat

सूरत।नानपुरा क्षेत्र निवासी नेपाली दंपती ने अज्ञात कारणों से बुधवार को जहर पीकर आत्महत्या कर ली। मां-बाप के इस कदम से उनके तीन मासूम बच्चों की जिंदगी में अंधेरा छा गया है। हालांकि वह इससे बेखबर हैं कि आने वाले दिनों में उन्हें वक्त के कैसे-कैसे थपेड़ों से गुजरना होगा, लेकिन मौजूदा हालात ने उनके चेहरे से सुख-चैन के निशान छीन लिए हैं।
पुलिस के अनुसार नानपुरा एकता सर्किल के पास घर संख्या 1/2629 निवासी सुरेश उर्फ नबीन जोगी कामी (27) और उसकी पत्नी भावना सुरेश कामी (25) ने बुधवार सुबह सवा आठ बजे से पहले घर में जहर पीकर आत्महत्या कर ली। उनके तीन बच्चे हैं। सुबह बच्चों ने पड़ोसियों को घटना से अवगत कराया।


लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम को जानकारी दी। कंट्रोल रूम ने अठवा पुलिस को मौके पर पहुंचने के आदेश दिए। पुलिस ने फोरेन्सिक विभाग को भी जांच के लिए बुला लिया। दोपहर शव पोस्टमार्टम के लिए न्यू सिविल अस्पताल लाए गए। पुलिस ने बताया कि सुरेश मूल रूप से नेपाल का निवासी था और डेढ़-दो माह पहले नानपुरा क्षेत्र में किराए पर रहने आया था। उसके तीन बच्चों की उम्र छह से ढाई-तीन साल के बीच है। सुरेश फर्नीचर की दुकान में नौकरी करता था।

शराब का आदी था


आस-पड़ोस के लोगों ने पुलिस को बताया कि सुरेश को शराब पीने की आदत थी और पति-पत्नी के बीच झगड़े भी होते रहते थे। मंगलवार रात भी सुरेश और भावना के बीच झगड़ा हुआ था। पुलिस ने तीनों बच्चों को नारी संरक्षण गृह भिजवा दिया है। नेपाल में सुरेश के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। सुरेश के दो भाई पंजाब और केरल गए हुए हंै। उसके वृद्ध पिता सूरत आने की हालत में नहीं हैं। पुलिस की सूचना पर मूल प्रवाह अखिल भारत नेपाली एकता समाज के लोग न्यू सिविल अस्पताल पहुंचे। उन्होंने बताया कि शव का अंतिम संस्कार सूरत में ही किया जाएगा।

इनका क्या कसूर?

माता-पिता की आत्महत्या के बाद इन तीन मासूम बच्चों के भविष्य पर सवालिया निशान लग गया है। नेपाल से मृतक के परिजनों के पहुंचने के बाद इन तीनों को उन्हें सौंप दिया जाएगा। फिलहाल इन्हें नारी संरक्षण गृह भिजवाया गया है।