29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Surat/ जियाव में नई कोर्ट बिल्डिंग का फंस सकता है पेंच, वकील मंडल को जमीन मंजूर नहीं

राज्य सरकार ने वर्ष दो साल पहले जियाव- बुडिया में 50 हजार वर्गमीटर जमीन की है आवंटित, प्रदूषण और शहर से अधिक दूरी का कारण बताकर कानून मंत्री से अब वेसू या पाल में जमीन आवंटित करने की मांग की

2 min read
Google source verification
Surat/ जियाव में नई कोर्ट बिल्डिंग का फंस सकता है पेंच, वकील मंडल को जमीन मंजूर नहीं

File Image

सूरत. शहर की बढ़ती आबादी को देखते हुए सरकार ने सूरत में नए कोर्ट संकुल के साथ सभी तरह की कोर्ट एक ही परिसर में हो इसलिए जियाव-बुडिया में 50 हजार वर्गमीटर जगह आवंटित तो की है, लेकिन अब यह जमीन सूरत जिला वकील मंडल को पसंद नहीं आ रही और यह प्रस्ताव निरस्त कर अन्य जगह पर जमीन आवंटित करने की कानून मंत्री से मांग की गई है।

शहर में अठवा लाइंस रोड पर जिला एवं सत्र न्यायालय है तो ग्राहक कोर्ट पीपलोद में और फैमिली कोर्ट अठवागेट के पास स्थित है। वहीं, वकीलों की संख्या और शहर की आबादी में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। ऐसे में सरकार ने सभी कोर्ट एक ही परिसर में हो इसलिए वर्ष 2019 में जियाव-बुडिया क्षेत्र में 50 हजार वर्ग मीटर जगह आवंटित की है। हालांकि कोरोना महामारी के कारण यहां काम शुरू नहीं हो पाया था। अब सूरत जिला वकील मंडल ने इस जगह को लेकर कानून मंत्री राजेन्द्र त्रिवेदी के समक्ष आपत्ति जताई है। वकील मंडल के पदाधिकारियों ने कानून मंत्री से हाल ही में मुलाकात कर बताया कि जियाव-बुडिया में प्रदूषण की समस्या है, जिससे स्वास्थ्य पर असर हो सकता है। इसके अलावा यह जगह शहर से दूर भी है। इससे सभी को परेशानी होगी। मंडल ने मांग की है कि जियाव-बुडिया के बजाए नए कोर्ट संकुल के लिए वेसू में वीआइपी रोड, पाल आरटीओ के आसपास या फिर ओलपाड रोड पर जगह आवंटित की जाए।



सात साल पहले ही बना नया कोर्ट भवन


अठवालाइंस स्थित कोर्ट की पुरानी इमारत जर्जर होने के कारण उसे गिरा दिया गया और पास में ही 43 करोड़ की लागत से नई बहुमंजिला कोर्ट बिल्डिंग का वर्ष 2014 में निर्माण किया गया था, लेकिन इस इमारत के निर्माण के बाद भी पार्किंग समेत कई तरह की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में सरकार ने नया कोर्ट संकुल बनाना तय किया है।

Story Loader