
मेहंदी स्पर्धा में निधि और सृष्टि अव्वल
सूरत. अलूणा व्रत के दौरान मनपा प्रशासन की ओर से आयोजित स्पर्धा में बुधवार को सादी मेहंदी में निशी दलाल और अरेबिक मेहंदी में सृष्टि पटेल ने प्रथम स्थान हासिल किया।
अलूणा पर्व के अवसर पर मनपा प्रशासन ने मंगलवार से विभिन्न वर्गों में मेहंदी प्रतियोगिता, आरती श्रृंगार और गोरमागीत स्पर्धाओं का आयोजन किया था। दूसरे दिन अलथाण में सोहम सर्किल के पास कम्युनिटी हॉल में दोपहर 12 बजे मेहंदी स्पर्धा का आयोजन किया गया। सादी मेहंदी में निशी दलाल ने प्रथम, ममता धोंडे ने द्वितीय और अदिति प्रजापति ने तृतीय स्थान हासिल किया। इसके अलावा संगीता भटारिया, धर्मिष्ठा राणा, विश्वा पटेल, उर्मिला हीरपरा, धारा ढोला, चार्मी काबेरावाला, संध्या हीरपरा, निमिषा राणा और स्नेहा देसाई को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
अरेबिक मेहंदी वर्ग में सृष्टि दलाल प्रथम, निकिता काकलोतर द्वितीय और हिरल प्रजापति तृतीय रहीं। जुवेरिया मनसूरी, रुकसा सैयद, जानकी सोरठिया, निमिषा पांडव, साहिस्ता शेख, विम्पल पटेल और कल्पना सुमेशरा को सांत्वना पुरस्कार के लिए चुना गया।
आरती श्रृंगार स्पर्धा आज
सिंगणपोर मल्टीपर्पज हॉल में गुरुवार को दोपहर 12 बजे आरती श्रृंगार स्पर्धा का आयोजन किया जाएगा। इसमें प्राथमिक और माध्यमिक वर्ग के प्रतिभागी भाग ले सकेंगे। गोरमा गीत स्पर्धा २७ जुलाई को उमरवाडा के स्वामी विवेकानंद ऑडिटोरियम, नगर प्राथमिक स्कूल संख्या 68, 69, 7 और 71 के कम्पाउंड में सुबह दस बजे होगी। इसमें प्राथमिक विभाग के प्रतिभागी भाग ले सकेंगे।
कारगिल के शहीदों का आज सम्मान
26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस के 20 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में इस युद्ध में वीरगति पाने वाले गुजरात के 12 जवानों के परिवारों को जय जवान नागरिक समिति की ओर से सम्मानित किया जाएगा। जय जवान नागरिक समिति के कानजी भालाणा ने बताया कि 26 जुलाई को विविध कार्यक्रम रखे गए हैं। सुबह 9 बजे सरथाणा में मिग-23 वीर शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी। वराछा रोड पर सुबह सात बजे से शाम तक रक्तदान शिविर का आयोजन कर 1111 यूनिट से अधिक रक्त एकत्रित करने का टार्गेट दिया गया है। सूरत आए 12 शहीदों के परिवारों के ठहरने की व्यवस्था के साथ उन्हें बस में तापी दर्शन कराया जाएगा। रात 8.30 बजे सम्मान समारोह होगा। इसमें इंडियन कोस्ट गार्ड के डायरेक्टर जनरल राजेन्द्र सिंह तथा सूरत के ज्वॉइंट पुलिस कमिश्नर हरि कृष्ण पटेल उपस्थित रहेंगे। सीनियर सिटीजन ग्रुप की ओर से एकत्रित फंड से सभी शहीदों के परिवार को एक-एक लाख रुपए दिए जाएंगे। इसके अलावा अन्य संस्थाएं 12 परिवारों को 34 लाख रुपए से अधिक की सहायता देंगी।
Published on:
25 Jul 2018 10:16 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
