
NMC : दक्षिण गुजरात के मेडिकल कॉलेजों में बढ़ी पीजी की सीटें
एनएमसी के मेडिकल एसेसमेंट एंड रेटिंग बोर्ड ने हाल ही में एक परिपत्र जारी किया है। इसमें शिक्षा सत्र 2023-24 में सूरत के साथ देश के मेडिकल कॉलेजों में नए पाठ्यक्रम के साथ नई सीटों को मान्यता दी गई है। जिन कॉलेजों में नए पाठ्यक्रम और पाठ्यक्रमों की सीटें बढ़ी हैं, उनकी सूची वेबसाइट पर जारी की गई है। सूरत के सरकारी मेडिकल और स्मीमेर मेडिकल में चल रहे पीजी के एमडी और एमएस कोर्स में नई सीटों को मंजूर किया गया है। कॉलेज प्रशासन का कहना है कि एनएमसी की ओर से नई सीटों की मान्यता का अनुमति पत्र मिल गया है।
- सरकारी मेडिकल कॉलेज में बढ़कर हुई सीटें
एमएस गायनेकोलॉजी 21
एमडी पीडियाट्रिक्स 20|
एमडी पैथोलॉजी 19
एमएस ऑर्थोपेडिक 15
एमडी फार्माकोलोजी 14
एमडी रेडियो डायग्नोसीस 14
एमडी माइक्रोबायोलॉजी 10
एमडी साईकोलोजी 08|
एमडी बायो केमेस्ट्री 07
एमडी फोरेंसिक मेडिसिन 04
- स्मीमेर मेडिकल कॉलेज में बढ़कर हुई सीटें
एमडी जनरल मेडिसिन 24
एमएस जनरल सर्जरी 23
एमडी एनेस्थेसियोलॉजी 19
एमडी गायनेकोलॉजी 15
एमडी पीडियाट्रिक्स 12
एमएस ऑर्थोपेडिक 11
एमएस ईएनटी 06
एमएस ओफथाल्मोलोजी 06
एमडी फोरेंसिक मेडिसिन 04
Published on:
04 Oct 2023 07:55 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
