
SURAT NEWS : ट्रैफिक नियम तोडऩे पर अब पुलिसकर्मी नहीं रोकेंगे, एसएमएस से मिलेगा ई-चालान
सूरत. ट्रैफिक नियमों का उलंघन करने पर वाहन चालकों को अब ट्रैफिक पुलिसकर्मी नहीं रोकेंगे। अब वाहन चालकों को उनके मोबाइल नम्बर पर एसएमएस के जरिए ई-चालान मिलेगा। जिसकी भरपाई वे मैसेज में जनरेटेड लिंक से कर सकेंगे।
डीसीपी ट्रैफिक अमीता वानाणी ने बताया कि वन नेशनल वन चालान सिस्टम राज्य के चार बड़े शहरों सूरत, अहमदाबाद, वडोदरा व राजकोट में क्रियान्वयन गत 16 जनवरी से शुरू कर दिया गया है। यातायात नियमों का उलंघन करने वालों को 15 हजार से अधिक ई-चालान जारी किए जा चुके हैं।
तकनीक का उपयोग कर ट्रैफिक चालान प्रक्रिया को कैशलेस व पेपरलेस बनाने के दिशा में सरकार आगे बढ़ रही है। दिल्ली स्थित नेशनल इंर्फोमेटिंक सेन्टर द्वारा इस सिस्टम के तहत देशभर के डेटा को लिंक किया गया है।
ट्रैफिक पुलिसकर्मी एप के जरिए नियमों का भंग करवाने वाहनों के रजिस्ट्रेशन नम्बर डाल कर उनके आरटीओ में रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर एसएमएस से ई-चालान भेजा जा रहा है। इसके अलावा सीसीटीवी से भी नियमों का भंग करने वालों पर नजर रखी जा रही है।
उनके ई-चालान जारी किए जा रहे है। इस सिस्टम से यदि वाहन किसी अन्य राज्य का होगा तो भी उसे मोबाइल पर ई-चालान मिलेगा। मैसेज में दिए गए लिंक पर क्लिक कर वह इसकी भरपाई कर सकेगा। फिलहाल देश में अधिकतर वाहनों के मोबाइल नम्बर लिंक्ड है। कुछ पुराने वाहनों के नहीं है, उन्हें फिजिकली चालान भेजा जाएगा।
अधिकतम 90 दिन में करनी होगी भरपाई
चालान का डेटा पुलिस के साथ साथ संबंधित आरटीओ के पास भी रहेगा। जब तक चालान की भरपाई नहीं होगी तब तक वाहन चालक उनके वाहन का आरटीओ से संबंधित कार्य नहीं कर सकेंगे। चालान की अधिकतम 90 दिनों में भरपाई करनी होगी। भरपाई नहीं होने पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा एनसी मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। चालान से संबंधित विवादों की सुनवाई अहमदाबाद की विशेष ट्रैफिक कोर्ट में होगी।
ट्रैफिक पुलिस से तकरार नहीं होगी
वानाणी से बताया कि इस सिस्टम से वाहन चालकों के साथ तकरार नहीं होगी। ट्रैफिक प्वाइंट पर रोक कर चालान बनाने के दौरान कुछ वाहन चालक पुलिसकर्मियों के साथ तकरार करते है। कई बार ट्रैफिक पुलिसकर्मियों पर हमला भी होता है। इस सिस्टम से ऐसे मामलों में कमी आएगी।
----------------------
Published on:
12 Feb 2023 09:28 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
