
On a reminder of the conspiracy of a serial blast in Surat, on a ten day remand
सूरत।दस साल पहले शहर में तीस स्थानों पर सिलसिलेवार बम धमाकों की इंडियन मुजाहिदीन की साजिश के मास्टर माइंड अब्दुस सुब्हान कुरैशी उर्फ तौकीर को क्राइम ब्रांच ने अहमदाबाद से हिरासत में लेकर दस दिन के रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान उससे पूरी साजिश के बारे में पूछताछ की जाएगी।
क्राइम ब्रांच के सूत्रों के मुताबिक आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन से जुड़े तौकीर ने २६ जुलाई, २००८ को अहमदाबाद के साथ सूरत में तीस सिलसिलेवार बम धमाकों की बिसात बिछाई थी, लेकिन वह धमाके करने में सफल नहीं हो पाया। धमाकों की साजिश को अंजाम देने से करीब दो महीने पहले वह सूरत आया था और साजिद मंसूरी से मिला था। उन्होंने यहां धमाकों की साजिश को अंजाम देने के लिए पृष्ठभूमि तैयार की। तनवीर और जहीर समेत अन्य आरोपियों को इस साजिश से जोड़ा गया। मल्टीनेशनल कंपनी में बतौर इंजीनियर काम कर चुके मुंबई के तौकीर ने ही सूरत में बरामद हुए बम तैयार किए थे। इनमें लगी टाइमर चिप में गड़बड़ी हो जाने की वजह से धमाके नहीं हुए थे। अहमदाबाद में धमाके और सूरत में बम बरामद होने पर मुंबई पुलिस ने छह दिन तक उससे पूछताछ की थी, लेकिन उससे कोई जानकारी नहीं निकलवा पाई। वह नेपाल के रास्ते देश छोडक़र भाग निकला था। काफी समय बाद सूरत से साजिद मंसूरी के पकड़े जाने उसकी भूमिका सामने आई।
पुलिस ने सूरत बम धमाकों की साजिश को लेकर दर्ज किए १५ मामलों में ७२ आरोपियों को नामजद कर उनमें से ६१ को गिरफ्तार किया था, जबकि तौकीर समेत ११ फरार थे। नौ साल तक फरार रहने के बाद तौकीर जनवरी में किसी साजिश को अंजाम देने के इरादे से नेपाल सीमा से गाजीपुर लौटा। उसके बारे में पुख्ता सूचना मिलने पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इसी साल २२ जनवरी को उसे गिरफ्तार कर लिया था।
दिल्ली पुलिस, एनआईए तथा अन्य राज्यों की पुलिस की पूछताछ के बाद अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने उसे हिरासत में लिया था। अहमदाबाद में सिलसिलेवार धमाकों की साजिश के बारे में पूछताछ के बाद अब सूरत क्राइम ब्रांच ने उसे कब्जे में लिया है। मंगलवार को उसे सूरत लाने के बाद अदालत में पेश कर १९ अप्रेल तक रिमांड पर लिया
गया है।
कई शहरों में करवाए थे धमाके
उत्तरप्रदेश के रामपुर का मूल निवासी तौकीर पहले सिमी में सक्रिय था। सिमी पर प्रतिबंध लगने पर उसने भटकल बंधुओं के साथ मिलकर इंडियन मुजाहिदीन की स्थापना की और दर्जनों युवकों को इससे जोड़ा। उसने केरल के वाघमौन तथा गुजरात के पावागढ़ में आतंकियों के लिए दो प्रशिक्षण शिविरों के आयोजन में भी अहम भूमिका निभाई थी। बाद में २००६ से २००८ के दौरान अहमदाबाद, दिल्ली, मुंबई समेत देश के अन्य शहरों में सिलसिलेवार बम धमाकों की साजिश को अंजाम दिया। धमाकों के बाद उनकी जिम्मेदारी लेने वाले मेल तौकीर ही करता था।
कड़ी सुरक्षा में पूछताछ
तौकीर को क्राइम ब्रांच गुप्त रूप से दो एस्कोर्ट वाहनों के साथ कड़ी सुरक्षा में अहमदाबाद से सूरत लेकर आई। बुधवार को सुरक्षा कारणों से पुलिस उसे मेडिकल के लिए न्यू सिविल अस्पताल नहीं लाई। पुलिस ने सिविल के डॉक्टर को क्राइम ब्रांच बुलाकर उसका मेडिकल करवाया। पुलिस का कहना है कि यह रूटीन मेडिकल चैक-अप था। उसे कोई बीमारी नहीं है।
Published on:
24 Apr 2018 10:36 pm

बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
