
Police Commemoration Day: पुलिस स्मृति दिवस पर सूरत की ग्रामीण पुलिस ने शहीदों को अर्पित की श्रद्धांजलि
Police Commemoration Day: भारत में हर साल 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है। यह दिन उन बहादुर पुलिसकर्मियों को याद करने और सम्मान देने के लिए मनाया जाता है, जिन्होंने कर्तव्य की पंक्ति में अपने प्राण न्यौछावर कर दिए।
21 अक्टूबर का इतिहास
1959 में इसी दिन को लद्दाख के हॉट स्प्रिंग क्षेत्र में सशस्त्र चीनी टुकड़ी द्वारा घात लगाकर सीआरपीएफ जवानों और आईबी अधिकारियों के एक दस्ते पर हमला कर दिया था। जिसमें पुलिस के 10 वीर जवानों ने अपने प्राणों की आहुति दी थी। इन शहीदों एवं ड्यूटी के दैरान मारे गए अन्य सभी पुलिसकर्मियों की स्मृति पुलिस स्मृति दिवस के रूप में मनाते हैं।
पुलिस के आला अधिकारी रहे मौजूद
सूरत ग्रामीण पुलिस की ओर से पुलिस स्मृति दिवस(Police Commemoration Day) मनाया गया। पुलिसकर्मियों द्वारा दिए गए बलिदान तथा राष्ट्रीय सुरक्षा और एकता बनाए रखने में पुलिस की उत्कृष्ट भूमिका का सम्मान करते पुलिस स्मृति दिवस पर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि।
पुलिस मुख्यालय में इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में रेंज आईजी, जिला पुलिस प्रमुख सहित जिले के पुलिसकर्मी मौजूद रहे। सूरत जिला पुलिस ने शहीद पुलिस कर्मियों की वीरता को याद कर श्रद्धांजलि दी।
पुलिस स्मृति दिवस का महत्व
पुलिस स्मृति दिवस एक महत्वपूर्ण दिन है।
शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि: पुलिस स्मृति दिवस का सबसे महत्वपूर्ण उद्देश्य देश की सेवा करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि देना है। इस दिन देशभर में शहीद स्मारकों पर पुलिसकर्मियों को पुष्पांजलि अर्पित की जाती है।
पुलिसकर्मियों का सम्मान करें: पुलिस शहीद दिवस पुलिसकर्मियों के प्रति सम्मान दिखाने का भी एक अवसर है। यह दिन पुलिसकर्मियों के योगदान और बलिदान को याद करता है। इससे लोगों में पुलिसकर्मियों के प्रति आदर और सम्मान बढ़ता है।
Published on:
21 Oct 2023 02:45 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
