
Surat/ गांजे के साथ एक गिरफ्तार
सूरत. शहर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने लिंबायत के मीठीखाड़ी इलाके में छापा मारकर एक युवक को आठ किलो गांजे के साथ धर दबोचा। आरोपी के खिलाफ लिंबायत थाने में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपी का नाम वसीम कैयूम सैयद है। पुलिस को मीठीखाड़ी बैठी कॉलोनी निवासी वसीम के घर से गांजे की बिक्री करने की सूचना मिली थी। पुलिस ने छापा मारकर मकान से आठ किलो गांजा बरामद किया। पुलिस ने आरोपी वसीम को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो गांजा बेचने वालों के नाम सामने आए। पुलिस ने वसीम को गिरफ्तार कर उसे गांजा बेचने वाले दो आरोपियों को वांछित घोषित किया है।
मेडिकल स्टोर और डेंटल क्लीनिक में आग, जनहानि नहीं
सूरत. डभोली क्षेत्र में सोमवार सुबह मेडिकल स्टोर में लगी आग ने डेंटल क्लीनिक और फिजियोथेरापी सेंटर को चपेट में ले लिया। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन दवाइयों का बड़ा जत्था जलकर खाक हो गया।
दमकल विभाग के मुताबिक डभोली के हरिदर्शन का खाड़ा क्षेत्र में सर्जन रेजिडेंसी एण्ड शॉप में मेडिकल स्टोर है। पास में ही डेंटल क्लीनिक और फिजियोथेरापी सेंटर भी चलता है। सोमवार सुबह अचानक मेडिकल स्टोर में आग लग गई। देखते ही देखते आग डेंटल क्लीनिक तक पहुंच गई। हादसे के कारण अफरा-तफरी और डर का माहौल है। सूचना मिलने पर दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे। इससे पहले आग पास के फिजियोथेरापी सेंटर तक पहुंच गई थी। दमकलकर्मियों ने जल्द ही आग पर काबू पा लिया, जिससे फिजियोथेरेपी सेंटर को अधिक नुकसान होने से बच गया। हालांकि आग के कारण मेडिकल स्टोर में मौजूद दवाइयों का पूरा जत्था खाक हो गया। वहीं, डेंटल क्लीनिक में भी फर्नीचर, वायरिंग आदि को नुकसान पहुंचा।
Published on:
02 Jan 2023 06:40 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
