कर्मचारियों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा
सूरत। लॉक डाउन के दौरान वर्क फ्रॉम होम करवाने के बाद भी वेतन नहीं चुकाने का आरोप गूगल पे कंपनी के सूरत में स्थित कर्मचारियों ने लगाया हैं। उन्होंने शुक्रवार को जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंप न्याय के लिए गुहार लगाई है।
कर्मचारियों ने बताया कि लॉक डाउन शुरू होने पर कंपनी ने फरवरी का वेतन भी सिर्फ 50 फीसदी ही चुकाया। इसके बाद मार्च और अप्रैल महीने में सभी से वर्क फ्रॉम होम करवाया, लेकिन वेतन नहीं चुकाया। तीन महीने से उन्हें वेतन नहीं दिया गया है, जिससे उनकी हालत खस्ता हो चुकी है। कंपनी की ओर से कोई जवाब नहीं दिया जा रहा, इसलिए अब जिला कलेक्टर से गुहार लगाई हैं कि वे उन्हें न्याय दिलाने में मदद करे।
सूरत। लॉक डाउन के दौरान वर्क फ्रॉम होम करवाने के बाद भी वेतन नहीं चुकाने का आरोप गूगल पे कंपनी के सूरत में स्थित कर्मचारियों ने लगाया हैं। उन्होंने शुक्रवार को जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंप न्याय के लिए गुहार लगाई है।