
Surat News; लाभ पांचम को खुले बाजार
सिलवासा. लाभ पांचम के शुभ मुहूर्त में बाजारों में दीपोत्सव से बंद सभी दुकानें खुल गई हैं। व्यापारियों ने साफ सफाई करके दुकानों को सजाया और पांचम की पूजा की। दुकानें खुलते ही बाजार सज गए, जिससे सडक़ों पर रौनक लौटने लगी है।
दीपोत्सव के बाद बाजारों में सन्नाटा जैसा माहौल है। दीपावली के बाद बाजारों में खास खरीदारी नहीं हुई। छठ पूजा सामग्री की दुकानों को छोडक़र अन्य दुकानों में व्यापारी ग्राहकों की प्रतीक्षा करते नजर आए। पंचायत मार्केट, टोकरखाड़ा एवं किलवणी नाका जैसे व्यस्त बाजारों में चहल पहल का अभाव है। इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रिकल, आभूषण, कपड़े, बर्तन एवं मिठाई व्यापारी खाली बैठे दिन निकाल रहे हैं। व्यापारियों का कहना है कि भैया दूज के बाद ग्राहकी का टोटा बना हुआ है। दीपावली के बाद मुख्य बाजारों में भी सुस्ती छाई है। सडक़ों पर दिखने वाली भीड़ गायब है। दादरा, रखोली, खानवेल और नरोली में ग्राहकी नहीं है। बाजारों की सडक़ों पर सूनापन छाया हुआ है। दीवाली से सरकारी कार्यालयों में लोगों की भीड़ नदारद है। कलक्टर कार्यालय, सचिवालय, बिक्री कर, पीडब्ल्यूडी में छिटपुट लोग ही नजर आ रहे हैं। सरकारी विभागों में कई अधिकारी एवं कर्मचारी अवकाश पर चल रहे हैं। व्यापारियों को देवउठनी एकादशी से बाजारों में रंगत आने की आशा है।
गोरखा समाज का स्नेह मिलन समारोह संपन्न
वापी. सरीगाम स्थित केडीबी विद्यालय में अखिल भारतीय गोरखा समाज का पांचवां स्नेह मिलन समारोह हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में वन एवं आदिजाति राज्य मंत्री रमण पाटकर उपस्थित थे। इस अवसर पर गोखा समाज के 250 विद्यार्थियों को बैग, कॉपी, पेन्सिल, कंपास समेत अन्य शैक्षणिक वस्तुएं वितरित की गई। इसके अलावा 30 मेधावी बच्चों को सम्मानित भी किया गया। समाज के अग्रणियों ने भी शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वच्छता का संदेश दिया। समाज के बच्चोंं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में उमरगाम नपा अध्यक्ष रामशब्द सिंह, उमरगाम तालुका पंचायत सदस्य राकेश राय, सरीगाम उपसरपंच पंकज राय, सान्द्रा श्रॉफ नर्सिंग कॉलेज की प्राचार्य एवं पहाड़ी भूभाग से प्रथम मेजर जनरल रही श्रीमती टीके भूटिया, विनोद सिंह समेत गोरखा समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
Published on:
01 Nov 2019 10:34 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
