
सूरत. दक्षिण गुजरात में बड़े आउटडोर स्टेडियम का मामला फिलहाल ठंडे बस्ते में पड़ा है। मनपा के ईओआई के बाद तीन पार्टियों ने इस प्रकल्प में रुचि दिखाई थी, लेकिन टेंडर शर्त से तीनों पार्टियां बिदक गई हैं। अब मनपा एजेंडा कॉरिजेंडम (शर्त में सुधार) की तैयारी में जुटी है।
रांदेर जोन के पालनपुर-भेंसाण क्षेत्र में करीब 75 हजार वर्ग मीटर में आउटडोर क्रिकेट स्टेडियम बनाने के प्रस्ताव को कई साल बीत चुके हैं। करीब ढाई सौ करोड़ रुपए के इस प्रकल्प को मनपा ने पहले खुद पूरा करने का फैसला किया था, लेकिन बाद में पीपीपी मोड पर चलने का फैसला किया गया। ईओआई निकाला गया, जिसमें शुरू में छह पार्टियों ने रुचि दिखाई थी। दूसरी दफा तीन पार्टियों ने आगे बढऩे का निर्णय किया और मनपा की टेंडर शर्त में सुधार की पेशकश की। मनपा अब इस उधेड़बुन में है कि इसमें उसे घाटा तो नहीं होगा। तीनों पार्टियों ने मैच नहीं ला सकने की हालत में पेनाल्टी पर आपत्ति जताई है। पीपीपी मोड में मनपा निजी पार्टी को जमीन मुहैया कराएगी। इसके एवज में उसे फिक्स प्रीमियम राशि मिलेगी। वहीं मैच होने पर उसे अलग से फायदा होगा। मनपा की टेंडर शर्त के मुताबिक तीन साल में एक इंटरनेशनल मैच (आईपीएल या वन डे) और तीन से पांच साल में डोमेस्टिक मैच कराना होगा। स्टेडियम में दर्शकों की क्षमता 25 हजार से बढ़ाकर 30 हजार की गई है।
यह है प्रोजेक्ट
शहर में आउटडोर खेल को बढ़ावा देने और अंतरराष्ट्रीय स्तर के आयोजन के लिए पालिका ने पालनपोर-भेंसाण क्षेत्र में करीब 78 हजार वर्गमीटर क्षेत्र में 250 करोड़ रुपए की लागत से स्टेडियम बनाने का निर्णय किया था। मनपा ने प्रोजेक्ट को जून, 2019 तक पूरा करने का तय किया था। प्रोजेक्ट में कुछ कॉमर्शियल निर्माण की छूट दी जाएगी, जिससे प्रोजेक्ट में निवेश करने वाली एजेंसी मुनाफा कमा सकेगी। प्रोजेक्ट में अंतरराष्ट्रीय मानकों पर भी खास जोर दिया जाएगा, जिससे सूरत में अंतरराष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट मैच हो सकें। खिलाडिय़ों को ठहराने से लेकर अच्छे होटल-रेस्टोरेंट आदि की अच्छी व्यवस्था देने की भी योजना है।
यह तय था शिड्यूल
ईओआई-कन्सलटेंट शॉर्ट लिस्टिंग - 15 अप्रेल, 2016
आरएफपी-कन्सलटेंट का फाइनलाइजेशन - 31 मई, 2016
स्टडी रिपोर्ट सबमिशन - 31 जुलाई, 2016
पीपीपी पार्टनर का चयन
पीपीपी पार्टनर की नियुक्ति के लिए टेंडर इश्यू करने की तारीख - 30 सितम्बर, 2016
पीपीपी पार्टनरशिप का फाइनलाइजेशन - 30 नवम्बर, 2016
काम शुरू करने की तारीख - जनवरी, 2017
समय सीमा - 30 महीने
काम पूरा करने की तारीख - जून, 2019
Published on:
01 Mar 2018 06:02 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
