
Mahashivratri News; बम-बम भोले के नाद से गूंज उठे शिवालय
बारडोली. शहर एवं जिले में शुक्रवार को महाशिवरात्रि हर्षोल्लास से मनाई गई। शिवालयों मे सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा। मंदिर बम बम भोले के नाद से गूंज उठे।
शहर के पौराणिक केदारेश्वर महादेव मंदिर में भक्तों ने शिवजी के दर्शन किए। मंदिर परिसर में पूरे दिन भजनों से वातावरण भक्तिमय हो गया। साथ ही मंदिर परिसर में आयोजित लघुरुद्र यज्ञ में कई जोड़ों ने पूजा अर्चना की। भक्तों ने शिवालयों मे जाकर दूध,पानी, गन्ने का रस आदि का अभिषेक किया साथ ही फूल बिल्व पत्र चढ़ा कर पूजा अर्चना की। इस पवित्र दिवस पर डायरो और भजनों के कार्यक्रम हुए। ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शाखा द्वारा तालुका पंचायत के मैदान में 12 ज्योतिर्लिंग के दिव्य दर्शन मेले का आयोजन किया गया। इसमें एक ही जगह पर 12 ज्योतिर्लिंग के साथ शिव और शंकर के भेद को भी समझाया गया। जलाराम मंदिर, गोविंदाश्रम, समेत शहर और जिले के मंदिरों में सुबह से भक्तों का प्रवाह जारी रहा। बारडोली तहसील के वाघेचा, कामरेज तहसील के गलतेश्वर महादेव मंदिर, पलसाणा तहसील के कणाव गांव स्थित कर्णेश्वर महादेव मंदिर में भी दिनभर भक्तों का तांता लगा रहा।
शिवरात्रि पर पालखी यात्रा निकाली
बारडोली. पलसाणा तहसील के बगुमरा गांव से माहयावंशी समाज के युवाओं ने भरुच जिला के मठ महेगाम स्थित हरीबावा मंदिर तक पालखी यात्रा निकाली। पदयात्रा में गांव के 35 युवा शामिल हुए। सात साल से गांव के युवा शिवरात्रि पर पदयात्रा निकालते हैं। यात्रा 22 फरवरी को महेगाम पहुंचेगी।
Published on:
21 Feb 2020 06:58 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
