
बान्द्रा-अजमेर स्पेशल समेत 4 ट्रेनों के में आंशिक बदलाव
सूरत.
पश्चिम रेलवे ने फरवरी माह से बान्द्रा से अजमेर और वलसाड से हरिद्वार के बीच चलने वाली स्पेशल समेत चार ट्रेनों के समय में आंशिक बदलाव करने का निर्णय किया है।
पश्चिम रेलवे के अधिकारी ने बताया कि ट्रेन संख्या 02995 बांद्रा टर्मिनस-अजमेर सुपरफास्ट स्पेशल, 09020 हरिद्वार-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल एक्सप्रेस, 02834 हावड़ा-अहमदाबाद स्पेशल सुपरफास्ट एक्सप्रेस और 09111 वलसाड-हरिद्वार स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेनों के परिचालन समय में विभिन्न तारीखों से संशोधित किया गया है।
02995 बांद्रा टर्मिनस-अजमेर त्रि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन बांद्रा टर्मिनस से अपने वर्तमान समय शाम 5.20 बजे की बजाय संशोधित समय शाम 5.05 बजे रवाना होगी। ट्रेन बोरीवली पर वर्तमान समय शाम 5.42 बजे की बजाय संशोधित समय शाम 5.37 बजे आएगी तथा 5.40 बजे रवाना होगी। यह परिवर्तन 7 फरवरी से लागू होंगे। इस ट्रेन के शेष हॉल्ट, समय और संरचना में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।
09111 वलसाड-हरिद्वार स्पेशल एक्सप्रेस 9 फरवरी से वलसाड स्टेशन से मौजूदा समय दोपहर 3.40 बजे के बजाय संशोधित समय 3.20 बजे रवाना होगी और नवसारी संशोधित समय दोपहर 3.46 बजे, सूरत शाम 4.16 बजे, अंकलेश्वर शाम 4.56 बजे, वडोदरा शाम 6.27 बजे पहुंचेगी। इस ट्रेन के शेष हॉल्ट, समय और संरचना में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। 09020 हरिद्वार-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल एक्सप्रेस 7 फरवरी से अपने वर्तमान समय रात 10.05 बजे की बजाय संशोधित समय रात 10.15 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। 02834 हावड़ा-अहमदाबाद विशेष सुपरफास्ट एक्सप्रेस की समय सारणी 6 फरवरी से पालढी और अहमदाबाद के बीच संशोधित की गई है।
यह ट्रेन अब धरणगांव तडक़े 3.03 बजे के स्थान पर संशोधित समय 3.05 बजे, अमलनेर 3.24 बजे की बजाय 3.27 बजे, सिंदखेडा सुबह 4.02 बजे की बजाय 4.03 बजे, डोंडाइचा 4.20 बजे की बजाय 4.23 बजे, नंदूरबार 4.55 बजे की बजाय 5.05 बजे, नवापुर 5.50 बजे की बजाय 5.55 बजे, व्यारा 6.34 बजे की बजाय 6.36 बजे, मढ़ी 6.49 बजे के बजाय 6.51 बजे, बारडोली 7.04 बजे की बजाय 07.06 बजे,
उधना 7.43 बजे की बजाय 7.45 बजे, सूरत सुबह 8.02 बजे की बजाय 8.07 बजे, भरूच 8.48 बजे की बजाय 08.50 बजे, वडोदरा 9.48 बजे की बजाय 9.53 बजे, आणंद 10.31 बजे की बजाय 10.33 बजे, और नडिय़ाद 10.47 बजे के बजाय 10.49 बजे पहुंचेगी। इस ट्रेन के अहमदाबाद स्टेशन पर आगमन समय में कोई बदलाव नहीं होगा और यह अपने मौजूदा समय दोपहर 12.05 बजे पहुंचेगी।
Published on:
08 Feb 2021 10:29 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
