scriptCSR SCAM : घपलों की बुनियाद पर बदलना चाहते थे किस्मत | partnership between accused and collector daughter shocked everyone | Patrika News
सूरत

CSR SCAM : घपलों की बुनियाद पर बदलना चाहते थे किस्मत

सीएसआर प्रकरण में लगातार हो रहे खुलासे, साझेदारी में बनी यूनिवर्सल फूड्स एंड इनोवेशन कम्पनी, कलक्टर की बेटी की हिस्सेदारी 30 प्रतिशत….

सूरतJul 04, 2018 / 06:51 pm

Rajesh Kumar Kasera

surat photo

CSR SCAM : घपलों की बुनियाद पर बदलना चाहते थे किस्मत

नवसारी. डांग जिले में किसानों के कल्याण के लिए दुबई से आई फर्जी कम्पनी ने जिला कलक्टर की पुत्री को जिस कम्पनी में साझेदार बनाया उसका उद्देश्य भी आदिवासी किसानों की ‘किस्मत’ को बदलना था। अगस्त-2017 में बनी यूनिवर्सल फूड्स एंड इनोवेशन कंपनी में कलक्टर की पुत्री अवनी मावेची की 30 प्रतिशत की साझेदारी तय की गई। इस कम्पनी का प्रबंध निदेशक भी पूरे गड़बड़झाले का मास्टरमाइंड अंकित मेहता बना।
सीएसआर फंड के 25 करोड़ रुपए दुबई की यूनिवर्सल रोबो इनोवेशन कम्पनी के खाते से खर्च करने वाले आरोपी अंंकित और भावेश्री दावड़ा जिला कलक्टर की पुत्री के साथ किसानों का किस तरह से भला करने वाले थे, फिलहाल यह जांच का विषय है। हालांकि प्रकरण में अब तक हुई पुलिस जांच से साफ हो गया है कि आरोपियों का मकसद कुछ और था। वे गरीब आदिवासी किसानों की आड़ में बड़ा खेल करना चाहते थे।

यह काम करना था साझेदार कम्पनी को


यूनिवर्सल फूड्स एंड इनोवेशन कंपनी को डांग के किसानों के लिए खाद व कृषि चीजों का उत्पादन, ट्रैडिंग, कोल्ड स्टोरेज, वेयर हाउस, तकनीक उपलब्ध कराने के साथ आयात-निर्यात को बढ़ावा देने पर काम करना था। लेकिन इस कंपनी के गठन के दस महीने बाद भी एक रुपए का काम नहीं हुआ। उल्टे कृषि विकास सेल के संचालक अंकित मेहता, भावेश्री दावड़ा और कृणाल सोलंकी के गत 28 जून को खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया।

कोर्ट के समक्ष रखे थे दस्तावेज


जिला कलक्टर की पुत्री और आरोपियों के बीच हुई सांठ-गांठ का ब्योरा बचाव पक्ष के वकील ने डांग कोर्ट के समक्ष रखा था। आरोपी भावेश्री को रिमांड पर लेने के दौरान हुई सुनवाई में इन तथ्यों के सामने आने के बाद सब चौंक गए थे। आपको बता दें कि भावेश्री ने गिरफ्तार होने के बाद सार्वजनिक रूप से जिला कलक्टर और उनके परिवार के सदस्यों पर ‘उपकृत’ करने के गंभीर आरोप लगाए थे, जिनको कलक्टर बीके कुमार ने सिरे से खारिज कर दिया था। हालांकि आरोपियों के साथ कम्पनी में कलक्टर पुत्री की साझेदारी के तथ्य सामने आने के बाद अब कई सवाल खड़े हो गए हैं।

कृषि विकास सेल की आड़ में हुए सारे काम


सीएसआर फंड को खर्च करने के लिए बनाई गई डांग कृषि विकास सेल की आड़ में ही आरोपियों ने अपने सारे काम साधे। किसानों के हित में काम तो कुछ नहीं हुए अलबत्ता आरोपी अंकित व भावेश्री ने अधिकारियों पर प्रभाव बनाकर अपने काम करवा लिए। आरोपियों ने इंडो टेक कंपनी के नाम पर डांग जिले में करीब 100 होर्डिंग्स लगवाए। इन होर्डिंग्स पर विज्ञापन के लिए माहिती विभाग से टेंडर के विज्ञापन प्रकाशित करवाए।

नवसारी के बैंक में खुलवाया संयुक्त खाता


यूनिवर्सल फूड्स एंड इनोवेशन कंपनी के साझेदार अंकित और अवनी ने संयुक्त बैंक खाता नवसारी स्थित यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया में खुलवाया। खाता सुचारू रहे इसके लिए पांच हजार रुपए की राशि जमा करवाई गई। इसी बैंक में डांग कृषि विकास सेल के संचालक और खेतीबाड़ी अधिकारी ने भी संयुक्त बैंक खाता खुलवाया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो