30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SURAT NEWS: कश्मीर की जनता ने देशविरोधी ताकतों को नकार दिया : शाह

शाह ने कहा कि कांंग्रेस और उसके वरिष्ठ नेता राहुल गांधी को 370 हटाने पर ऐतराजकेन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह का सिलवासा दौरा

2 min read
Google source verification

सूरत

image

Sunil Mishra

Sep 01, 2019

SURAT NEWS: कश्मीर की जनता ने देशविरोधी ताकतों को नकार दिया : शाह

SURAT NEWS: कश्मीर की जनता ने देशविरोधी ताकतों को नकार दिया : शाह

सिलवासा. केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 एवं 35ए हटाने से पूरा देश खुश है। जम्मू-कश्मीर की जनता ने केन्द्र सरकार के निर्णय का समर्थन करते हुए उपद्रवियों एवं देश विरोधी ताकतों को पूरी तरह नकार दिया है। पूरे जम्मू-कश्मीर में शांति का माहौल बना हुआ है।
रविवार को संघ प्रदेश दादरा नगर हवेली के दौरे पर पहुंचे केन्द्रीय गृहमंत्री ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जम्मू से कन्याकुमारी एवं कामाख्या से कच्छ तक पूरे देश की जनता सरकार के इस निर्णय के साथ है। यह काम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अलावा कोई नहीं कर सकता था। जम्मू-कश्मीर को संघ शासित प्रदेश बनाने एवं अनुच्छेद 370 हटाने के बाद वहां शांति का माहौल है। देश विरोधी ताकतों के उकसाने के बावजूद जम्मू-कश्मीर में न गोलियां चलीं, न पत्थरबाजी हुई। जम्मू-कश्मीर की जनता विकास चाहती है। केन्द्र सरकार के निर्णय से विकास के सारे रास्ते खुल गए हैं। शाह ने कहा कि कांंग्रेस और उसके वरिष्ठ नेता राहुल गांधी को 370 हटाने पर ऐतराज है। राहुल इस मामले में देशविरोधी ताकतों का साथ दे रहे हैं। दुख की बात है कि राहुल के बयानों की पाकिस्तान में प्रशंसा होती है। वोट बैंक के लिए देश के साथ गद्दारी करने वाले ऐसे नेताओं को जनता बखूबी समझ चुकी है। उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस की सत्ता थी, तब हमारी पार्टी ने देशहित और जन कल्याणकारी नीतियों पर बोट बैंक से हटकर सरकार को सहयोग दिया था। हम देशहित को सर्वोपरि मानते हैं।


290 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण
गृहमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान बारी-बारी से 290 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से तैयार कार्यों का लोकार्पण किया। इनमें मेडिकल कॉलेज छात्रावास, न्यू टूरिज्म पॉलिसी, अक्षयपात्र रसोई, श्रमिकों के लिए श्रमयोगी प्रसाद, पोषण माह अभियान मुख्य हैं। बच्चों को पोषण देकर गृहमंत्री ने विधिवत पोषण माह अभियान की शुरुआत की। एसएसआर कॉलेज के सभा स्थल पर प्रशासक प्रफुल्लभाई पटेल, आइजी ऋषिपाल सिंह, दानह सांसद मोहनभाई डेलकर, दमण-दीव सांसद लालूभाई पटेल, वलसाड सांसद के.सी. पटेल, जिला पंचायत और एसएमसी के चुने हुए प्रतिनिधि, उद्योग तथा होटल संगठन, समाज सेवी संस्थाओं के सदस्यों ने गृहमंत्री का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया।