scriptPICS : उगते सूर्यदेव से नए सवेरे के उदय की कामना | Patrika News
सूरत

PICS : उगते सूर्यदेव से नए सवेरे के उदय की कामना

4 Photos
5 years ago
1/4

छठ महापर्व की समापन वेला पर सूर्योदय की पहली किरण दिखने के साथ ही बुधवार सुबह तापी घाट और विभिन्न तालाबों पर अघ्र्य अर्पण का सिलसिला शुरू हो गया।

2/4

श्रद्धालु व्रती तापी नदी और तालाब में दूध, जल की धार प्रवाहित करते हुए सूप तथा नारियल के स्पर्श के साथ विभिन्न सामग्री भगवान सूर्यदेव को समर्पित करते रहे।

3/4

व्रतियों के परिजन भी जल में खड़े रहकर उदीयमान सूर्य की लालिमा को निहारते हुए जीवन में नवसंचार की कामना व्यक्त करते रहे।

4/4

उगते सूर्य को अघ्र्य देने के बाद व्रतियों ने घाट पर पूजन कर 36 घंटे के निर्जला उपवास का पारणा किया। स्वास्थ्य, सुख-समद्धि और संतान कामना के चार दिवसीय छठ महापर्व के दौरान शहर में उत्सव का माहौल रहा।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.