सूरत

PRIME MINISTER : सामान्य परिवार से आया व्यक्ति दे रहा देश को नेतृत्व: जावड़ेकर

- प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी पर लिखी गई ' मोदी@20' ड्रीम मीट डिलीवरी पुस्तक का वीएनएसजीयू VNSGU में हुआ विमोचन

2 min read
Sep 26, 2022
PRIME MINISTER : सामान्य परिवार से आया व्यक्ति दे रहा देश को नेतृत्व: जावड़ेकर

वीर नर्मद दक्षिण गुजरात विश्वविद्यालय (वीएनएसजीयू) VNSGU में मंगलवार को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी पर लिखी गई ' मोदी@20' ड्रीम मीट डिलीवरी पुस्तक का विमोचन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे राज्य सभा सांसद प्रकाश जावड़ेकर ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि सामान्य परिवार से आने वाला साधारण बालक आज देश और विश्व का नेतृत्व कर रहा है। प्रधान मंत्री ने अपने 20 साल के कार्यकाल में जो परिश्रम और संघर्ष किया है वो विद्यार्थी के जीवन में साहस, प्रेरणा और ऊर्जा का संचार कर दे उस प्रकार की यह पुस्तक है।

वीएनएसजीयू VNSGU में आयोजित पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में प्रकाश जावड़ेकर ने पुस्तक के बारे में उपस्थित महानुभावों और विद्यार्थियों को विस्तृत जानकारी देते हुए प्रधानमंत्री के राष्ट्रहित के कार्यों ओर जीवन के प्रसंगों से अवगत करवाया। साथ ही नई शिक्षा नीति के बार में जानकारी देते हुए कहा कि भारत की आने वाली पीढ़ी आत्म श्रद्धा और गौरव हासिल करे उस तरह से बनाई गई है। विद्यार्थी किसी भी तरह की शिक्षा अपनी मातृभाषा में कर सके उस तरह से उसे तैयार करने का निर्णय लिया गया है। इस अवसर पर कुलपति डॉ.किशोरसिंह चावड़ा, कुल सचिव डॉ.रमेशदान गढ़वी, सिंडिकेट और सीनेट सदस्यों के साथ प्राध्यापक गण उपस्थित रहे थे। एनएसएस विभाग के प्रकाशचंद ने कार्यक्रम का संचालन किया था।

- एसवीएनआईटी SVNIT के विद्यार्थियों किया संबोधित:
राज्यसभा सांसद प्रकाश जावड़ेकर ने पीपलोद स्थित एसवीएनआईटी का भी दौरा किया। यहा विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए डिजिटल इंडिया, टीकाकरण, मेक इन इंडिया के बारे में अवगत करवाया।
- वीएनएसजीयू में जागरूकता अभियान :
राज्य गृह मंत्री हर्ष संघवी की अध्यक्षता में बुधवार को वीर नर्मद दक्षिण गुजरात विश्वविद्यालय (वीएनएसजीयू) में जागरूकता अभियान और खेलों के माध्यम से एकता का जश्न का आयोजन किया गया। इस अवसर पर खेलों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार और चेक देकर सम्मानित किया गया। साथ ही 36वें नेशनल गेम्स की विस्तृत जानकारी देती वेबसाइट को भी लॉन्च किया गया।

Published on:
26 Sept 2022 02:07 pm
Also Read
View All

अगली खबर