आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए विद्यार्थियों की फेस बेज्ड हाजिरी, अभिभावकों को मिलेगा नोटिफिकेशन, मार्कशीट भी देख सकेंगे
सूरत। शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए सूरत महानगर पालिका लगातार प्रयास कर रही है। नगर प्राथमिक शिक्षण समिति संचालित स्कूलों को स्मार्ट बनाया जा रहा है। साथ ही अब शिक्षकों को भी निजी स्कूलों के शिक्षकों की तरह स्मार्ट बनाने की दिशा में कदम बढ़ाया है। इसके लिए मनपा ने शहर की एक नामी स्कूल के साथ एमओयू किया है। इस स्कूल मास्टर ट्रेनर शिक्षक नगर प्राथमिक शिक्षण समिति और सुमन स्कूल के शिक्षकों को प्रशिक्षण देंगे।
सूरत मनपा शहर में कक्षा 1 से 12वीं तक की पढ़ाई निशुल्क मुहैया करवा रही है। प्राथमिक शिक्षा के जिम्मा जहां नगर प्राथमिक शिक्षण समिति का है तो कक्षा 9 से 12 के लिए सुमन स्कूलें शुरू की गई है। करीब ढाई लाख विद्यार्थी इन स्कूलों में पढ़ रहे हैं। एक ओर जहां निजी स्कूलों की संख्या बढ़ती जा रही है तो सरकारी स्कूलों में शिक्षा के स्तर पर लगातार सवाल उठ रहे थे। ऐसे में अब सूरत मनपा ने अपने स्कूलों को स्मार्ट बनाना शुरू किया है। साथ ही इन स्कूलों के 4,000 से अधिक शिक्षक निजी स्कूलों के पढ़ाई के तरीके सीख सके, इसलिए शिक्षकों को प्रशिक्षण देने का निर्णय किया है। शहर टॉप थ्री स्कूलों में शामिल फाउंटेन हेड इंटरनेशनल स्कूल और असाधारण फाउंडेशन ट्रस्ट के साथ मनपा ने एमओयू किया है। यानी यहां के मास्टर ट्रेनर मनपा के शिक्षकों को प्रशिक्षण देंगे।
निजी स्कूलों की तरह अभिभावकों को मिलेगी सूचना
मनपा संचालित स्कूलों को स्मार्ट बनाया जा रहा है। ऐसे में अलग -अलग टेक्नोलॉजी का उपयोग भी किया जा रहा है। स्मार्ट बोर्ड के बाद अब विद्यार्थी और स्टाफ की हाजिरी दर्ज करने के फेस बेज्ड अटेंडेंस सिस्टम लगाया जा रहा है। साथ विद्यार्थियों के स्कूल में प्रवेश से लेकर स्कूल छूटने की जानकारी अभिभावकों को मोबाइल फोन पर मिलेगी। वहीं, परीक्षा के बाद अपने बच्चों की मार्कशीट भी अभिभावक मोबाइल पर देख सकेंगे।