15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Run for Unity 2023: सरदार पटेल जयंती पर सूरत में ‘रन फॉर यूनिटी’ समेत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

Run for Unity 2023: भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती (National Unity Day) के अवसर पर लखनऊ में एकता दौड़ रन फॉर यूनिटी का रक्षामंत्री राजनाथ सिंह व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरी झंडी दिखाकर शुभारम्भ किया।

2 min read
Google source verification

सूरत

image

Khushi Sharma

Oct 31, 2023

सरदार पटेल जयंती पर सूरत में 'रन फॉर यूनिटी' समेत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

Run for Unity 2023: सरदार पटेल जयंती पर सूरत में 'रन फॉर यूनिटी' समेत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

Run for Unity 2023: भारत के लौह पुरुष कहलाने वाले सरदार वल्‍लभ भाई पटेल ने एकजुट भारत के दृष्टिकोण का समर्थन करते हुए 550 से अधिक रियासतों को भारत संघ में मिलाया था। इस कारण से उनकी जयंती को राष्‍ट्रीय एकता दिवस (National Unity Day) के तौर पर मनाया जाता है। इस दिन इनकी हिम्मत, नेतृत्व और भारत की अखण्डता को मनाया जाता है। सरदार पटेल के जन्मदिन के मौके पर सूरत में अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित हुए। इस दिन को ध्यान में रखते हुए राजनीतिक और सामाजिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।

पटेल की जयंती पर यूनिटी ऑफ रन का प्रोग्राम पूरे देश भर में हो रहे हैं। इस एकता दौड़ रन फॉर यूनिटी से मिला देश को एकता का संदेश। पुलिस परेड ग्राउंड से रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस कर्मियों सहित सभी नागरिक दौड़ पड़े। इसके साथ ही वेड्रॉड गुरुकुल में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की मानव आकृति बनाकर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए।

सरदार पटेल की जयंती के अवसर पर सूरत शहर के पुलिस परेड ग्राउंड से मेयर द्वारा रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। रन फॉर यूनिटी को शहर के मेयर के साथ पुलिस आयुक्त और अन्य पदाधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिसमें बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी और अन्य लोग भी शामिल हुए। पुलिस परेड ग्राउंड से सरगम शॉपिंग सेंटर तक दौड़ का आयोजन किया गया। पूरे शहर में उत्साह का माहौल था।

रन फॉर यूनिटी में विभिन्न लोगों ने लिया भाग

सरदार पटेल की जयंती को एकता यात्रा के रूप में मनाया जाता है। सूरत नगर निगम के कर्मचारियों, पुलिस विभाग के कर्मियों और अन्य नागरिकों ने एकता दौड़ में उत्साहपूर्वक भाग लिया। पुलिसकर्मी गश्त के लिए इस्तेमाल की जाने वाली मोटरसाइकिलों पर निकले, जबकि कुछ युवाओं को स्केटिंग के बजाय रन फॉर यूनिटी में शामिल होते देखा गया। स्वयंसेवी संस्थाओं की ओर से भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये।

लौह पुरुष की उपाधि पाने वाले सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर सूरत के वेडरोड गुरुकुल में एकता-दिवस 2023 में देखा गया दिव्य दृश्य। मानव रूप में सरदार पटेल श्रद्धासुमन को समर्पित किया गया। इस अद्भुत मानव आकृति को ड्रोन कैमरे में कैद किया गया।