21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दक्षिण गुजरात में पहली बारिश से भीगा सापूतारा

गर्मी से लोगों को राहत, मौसम सुहावना

2 min read
Google source verification

सूरत

image

Vineet Sharma

Jun 02, 2018

patrika

दक्षिण गुजरात में पहली बारिश से भीगा सापूतारा

वांसदा. डांग के सापुतारा में शनिवार को कई जगहों पर बरसात होने से तापमान में गिरावट आई। जिसके चलते गर्मी से परेशान लोगों को राहत मिली। जून के शुरु में ही बरसात होने से लोगों में खुशी भी है।

जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह से ही भारी उमस से लोग त्रस्त थे। दोपहर बाद मौसम पूरी तरह पलट गया और करीब साढ़े चार बजे से बरसात शुरु हो गई। सापुतारा, मालेगाम, शामगहान, बारीपाडा, गलकुंड, जाखाना, भापखल, भूरापाणी, चिरापाडा और आहवा समेत तराई के कई गांवों में बरसात के साथ तेज हवाएं भी चली। इसके कारण गर्मी से लोगों को राहत मिली और मौसम सुहावना हो गया। बरसात के कारण समर फेस्टीवल में आए पर्यटकों ने भी सुहावने मौसम का पूरा लुत्फ उठाया।

उप चुनाव में जीत की मनाई खुशी

वापी. दो दिन पहले उत्तर प्रदेश में कैराना लोकसभा और नूरपुर विधानसभा उपचुनाव में गठबंधन उम्मीदवार की जीत से समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता व नेता उत्साहित है। शनिवार को वापी समाजवादी पार्टी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित नेताओं ने उपचुनाव में जीत का जश्न मनाया। जिला अध्यक्ष अच्छेलाल पांडेय ने कहा कि पहले फूलपुर, गोरखपुर और अब कैराना व नूरपुर में गठबंधन की जीत ने साबित कर दिया है कि 2019 में भाजपा की हार होना तय है। उन्होंने कहा कि इस जीत से उत्साहित पार्टी कार्यकर्ता नए जोश के साथ लोकसभा चुनाव में उतरेंगे। नेताओं व कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटी और जीत की खुशी मनाई। पार्टी के डीपी यादव, महेन्द्र यादव, जित्तन यादव, हरेराम यादव, रामाश्रय निशाद, अब्दुल खान समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

सफल होने के लिए ध्येय जरूरी - पद्मदर्शन विजय

नवसारी. ध्येय हमें दिशा दिखाता है, हमें दिशा का पता न हो तो चलने का कोई अर्थ नहीं है। बिना ध्येय के मनुष्य सफल नहीं हो सकता है। ध्येय प्राप्ति के लिए संकल्प व दृढ़ निश्चय होना चाहिए। यह बात संत पद्मविजयदर्शन ने शनिवार को नवसारी तपोवन संस्कार धाम में चल रहे संस्कार सप्ताह के दौरान कही।

पद्मदर्शन विजय के सान्निध्य में तपोवन संस्कार धाम में संस्कार सप्ताह चल रहा है। शनिवार को बच्चों को उपदेश देते हुए उन्होंने कहा कि अपना लक्ष्य दूसरों के सहारे नहीं तय करना चाहिए। आज अंधा अनुकरण हो रहा है। ध्येय हमारे भीतर से प्रकट होने पर ही असरकारक होता है। जबकि अन्य आधारित ध्येय सिर्फ अनुकरण होता है। उन्होंने बच्चों को कहा कि आपका ध्येय ही उच्च या नीच बनाता है।