31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rain in Gujrat लगातार बरसात से सड़कें बनी नदियां!

वापी में बारिश, झोपड़े डालकर रहने वाले मजदूरों की हालत दयनीय  

2 min read
Google source verification
Rain in Gujrat लगातार बरसात से सड़कें बनी नदियां!

Rain in Gujrat लगातार बरसात से सड़कें बनी नदियां!

वापी. वापी सहित आसपास के विस्तारों में बरसात का दौर लगातार जारी है। रात से ही बरसात हो रही है। लेकिन सोमवार दिन में कुछ देर तक बादलों ने विराम लिया था। परंतु दोपहर के बाद फिर से मूसलाधार बरसात शुरू हो गई। सुबह आठ से शाम छह बजे तक वापी में तीन इंच से अधिक बरसात दर्ज की गई। बरसात के कारण सभी सड़कें पानी से लबालब हो गई है।
वापी के गुंजन मुख्य मार्ग पानी में डूब गया था। जिसके कारण लोगों को आने जाने के अलावा रोजाना दुकान लगाने वालों के लिए बड़ी समस्या खड़ी हो गई थी। सबसे दयनीय हालत सड़क किनारे झोपड़ी बनाकर रहने वाले दिहाड़ी मजदूरों की हो गई है। वापी रेलवे स्टेशन के पूर्व सहित अन्य विस्तारों में झोपड़ों में पानी घुस गया था। आसपास पानी भरने से मजदूरों को सिर छुपाने की जगह के लिए भटकना पड़ा। वापी से सटे भिलाड सब वे में पानी भरने से गंभीर ट्रैफिक समस्या खड़ी हो गई थी। कई वाहन यहां पानी से निकलने की कोशिश में बंद हो गए थे। कई जगह पूरा इलाका पानी भरने से टापू की तरह हो गया था। कई निचले इलाकों में पानी भरने और घरों में पानी घुसने से लोगों के लिए संकट खड़ा हो गया था।


मधुबन डेम मेंं पानी की आवक शुरू


सिलवासा. पिछले तीन दिन से हो रही बारिश से मधुबन डेम में पानी की आवक होने लगी है। डेम का जलस्तर 70 मीटर तक पहुंच गया है। बाढ़ नियंत्रण केन्द्र के अनुसार शहर में बारिश का आंकड़ा 400 मिमी पार कर गया है। महाराष्ट्र के नासिक एवं जव्हार क्षेत्र में बारिश होने से मधुबन डेम में 4000 क्यूसेक की दर से पानी की आवक होने लगी है। सोमवार को दिन में रूक रूक कर कई बार झमाझम वर्षा हुई। दोपहर बाद शाम को खूब मूसलाधार वर्षा हुई। इससे सर्वत्र पानी-पानी हो गया। निचले स्थानों में भी पानी भर गया। इंदिरा नगर, बाविसा फलिया में पानी के तलैया बन गए हैं और गटर- नाले उफान पर बहने लगे। तेज बारिश के कारण बाजार सूने रहे। सब्जी मार्केट में पानी भरने से व्यापारी परेशान दिखे। बस स्टैंड की छत से पानी गिरने से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई। शाम को वापी के लिए चलने वाली बसों के देरी से चलने पर बस स्टैंड पर यात्रियों की भीड़ देखी गई। उप जिला खानवेल में मूसलाधार बारिश से सड़क, बाजार, एवं सोसायटियों में पानी भर गया। कौंचा, मांदोनी, दूधनी, सिंदोनी, खेड़पा, बेडपा और खेरड़ी में जमकर वर्षा जारी हैं। मौसम विभाग के अनुसार ऊपरी वायु चक्रवात का परिसंचरण बना हुआ है, जिससे अगले 24 घंटे भारी बारिश की संभावना है। पर्वतीय क्षेत्रों में ढलान वाले खेतों की मेड़े टूट गई हैं। दपाड़ा, सुरंगी, आंबोली में खेतों में पानी दिखाई देने लगे हैं। दूधनी में बारिश के चलते दिन में बोटिंग एवं सैर सपाटा बंद रहा।