29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RATH YATRA: कोरोना काल के दो साल बाद भगवान करेंगे नगर भ्रमण

-शहर में मुख्य रथयात्रा कार्यक्रम शुक्रवार को इस्कॉन की ओर से होगा, इसके अलावा अन्य चार स्थलों से भी निकलेगी यात्रा-इस्कॉन वेसू की ओर से भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा का आयोजन एक दिन बाद शनिवार को होगा

3 min read
Google source verification
RATH YATRA: कोरोना काल के दो साल बाद भगवान करेंगे नगर भ्रमण

RATH YATRA: कोरोना काल के दो साल बाद भगवान करेंगे नगर भ्रमण

सूरत. भगवान जगन्नाथ बड़े भ्राता बलदाऊ व बहन सुभद्रा के साथ रथ में सवार होकर कोरोना काल के दो साल बाद आषाढ़ शुक्ल द्वितीया शुक्रवार को सूरतवासियों को दर्शन देने के लिए नगर भ्रमण पर निकलेंगे। रथयात्रा का मुख्य कार्यक्रम इस्कॉन, जहांगीरपुरा की ओर से होगा और इसकी कई तैयारियां की गई है। उधर, शहर के अन्य चार स्थलों पर भी रथयात्रा की तैयारियां की जा रही है।
वर्ष 2020 व 2021 में कोरोना काल के दौरान सभी तरह के धार्मिक कार्यक्रमों पर पाबंदी रही थी और इस वजह से उस दौरान आषाढ़ शुक्ल द्वितीया के मौके पर इस्कॉन समेत अन्य धार्मिक संस्थाओं की ओर से भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा मंदिर प्रांगण में ही सांकेतिक तौर पर निकाली गई थी मगर इस बार रथयात्रा की तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है। मंदिर प्रांगण में रथयात्रा की तैयारियों के सिलसिले में यात्रा मार्ग में श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद वितरण की व्यवस्था, झांकी, बग्गी, बैंड-बाजे आदि के इंतजाम भी किए गए हैं। इसके अलावा सभी आयोजक मंदिरों में भगवान जगन्नाथ के रथ की मरम्मत व रंगरोगन के कार्य भी पूरे किए जा चुके हैं और रथ व मंदिर के शृंगार के लिए सैकड़ों किलोग्राम विभिन्न किस्म के फूलों की भी तैयारी की गई है। फिलहाल शहर में जहांगीरपुरा स्थित इस्कॉन के राधा-दामोदर मंदिर के अलावा अमरोली स्थित लंकाविजय हनुमान मंदिर, वराछा स्थित इस्कॉन मंदिर, महिधरपुरा स्थित मोटा मंदिर के अलावा वेसू स्थित इस्कॉन मंदिर से रथयात्रा आयोजन की तैयारियां किए जाने की जानकारी मिली है।


-29वीं बार निकलेगी रथ यात्रा


इस्कॉन की ओर से सूरत रेलवे स्टेशन के सामने से भगवान जगन्नाथ की 29वीं रथ यात्रा आषाढ़ शुक्ल द्वितीया शुक्रवार को दोपहर तीन बजे धूमधाम से निकाली जाएगी। राधा-दामोदर मंदिर प्रबंधन समिति ने बताया कि यात्रा में सैकड़ों की संख्या में देश-विदेश के हरिभक्त मौजूद रहेंगे और कई आमंत्रित मेहमानों की मौजूदगी में जय जगन्नाथ की गूंज के साथ यात्रा प्रारम्भ की जाएगी। यात्रा बाद में दिल्लीगेट, सहारा दरवाजा, रिंगरोड कपड़ा बाजार, उधना दरवाजा, अठवागेट, रांदेर होते हुए देर शाम तक जहांगीरपुरा स्थित राधा-दामोदर इस्कॉन मंदिर पहुंचकर समाप्त होगी।

-मंदिर मार्जिन की पूरी होगी प्रक्रिया


आषाढ़ शुक्ल द्वितीया शुक्रवार को निकलने वाली भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा से एक दिन पहले गुरुवार को मंदिर मार्जिन की धार्मिक प्रक्रिया भी जहांगीरपुरा स्थित राधा-दामोदर ंमंदिर प्रांगण में इस्कॉन की ओर से पूरी की जाएगी। इस दौरान मंदिर प्रांगण में जमा हरिभक्त मंदिर के कोने-कोने की साफ-सफाई करेंगे और फिर मंदिर का विशेष शृंगार किया जाएगा। मंदिर के विशेष श्रृंगार के लिए सैकड़ों किलोग्राम विभिन्न किस्म के पुष्प समेत अन्य सौंदर्य सामग्री भी मंगवाई जाएगी। इसी तरह की तैयारियां अमरोली के लंकाविजय हनुमान मंदिर व वेसू और वराछा के इस्कॉन मंदिर में भी की गई बताई है।

-वेसू में दो जुलाई को निकलेगी यात्रा


वेसू में इस्कॉन की ओर से भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा आषाढ़ शुक्ल द्वितीया शुक्रवार के अगले दिन शनिवार को निकाली जाएगी। वेसू क्षेत्र में रथयात्रा की शुरुआत शाम पांच बजे फॉर स्कवायर से होगी और बैंड-बाजे, झांकी-बग्गी के साथ सैकड़ों श्रद्धालु भगवान के रथ की रास थामकर मार्ग में आगे-आगे चलेंगे। यात्रा बाद में वेसू क्षेत्र के वीआईपी रोड पर श्रीश्याम मंदिर, सूरतधाम पहुंचेगी और यहां पर स्वागत के बाद रथयात्रा वीआईपी प्लाजा होते हुए श्यामरचना सोसायटी पहुंचेगी। यहां पर रथयात्रा का समापन भगवान की प्रसादी के साथ की जाएगी।

Story Loader