20 वर्षीय पुत्री से सगे पिता ने किया बलात्कार का प्रयास- रिश्तों की मर्यादा हुई तार तार - पांडेसरा पुलिस ने मामला दर्ज कर किया गिरफ्तार
सूरत. पांडेसरा क्षेत्र में रिश्तों की मर्यादा को तार-तार करने वाला मामला सामने आया है। एक पिता ने अपनी जवान पुत्री को ही रात में सोते समय हवस का शिकार बनाने का प्रयास किया, लेकिन पीडि़ता ने इस घिनौनी हरकत का विरोध किया। पिता के खिलाफ पांडेसरा थाने में शिकायत दर्ज करवाई।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक 20 वर्षीय सरीता (बदला हुआ नाम) के साथ उसके 50 वर्षीय पिता ने बलात्कार का प्रयास किया। शनिवार रात पीडि़ता घर में अपने छोटे भाई के साथ पलंग पर सो रही थी। उसके माता-पिता बगल में ही फर्श पर सो रहे थे। मध्यरात्रि बाद करीब एक बजे उसके पिता सरक कर उसके पलंग के नीचे आ गए।
उसकी छाती पर हाथ रख दिया। पीडि़ता की नींद टूटी तो उसने हाथ झटक दिया। इस पर वह वापस अपनी जगह पर जाकर सो गए। सुबह पीडि़ता ने इस बारे में अपनी बड़ी बहन से बात की। बहन ने उसकी मां को बताया। परिवार की बदनामी होने के डर से उन्होंने इस बात को अधिक तूल नहीं दिया। रविवार मध्यरात्रि बाद फिर ऐसा ही हुआ।
पीडि़ता के साथ उसके पिता अश्लील हरकतें की। इस पर पीडि़ता ने अपनी माता व भाई को जगा दिया। उन्होंने रात में ही आरोपी पिता को घर से निकाल दिया। अगले दिन पांडेसरा थाने में शिकायत दर्ज करवाई। पांडेसरा पुलिस ने आरोपी पिता को ढूंढ निकाला और गिरफ्तार कर लिया।
-------------------------
वीवर के साथ 36.05 लाख की धोखाधड़ी
- फरार हुई दो पार्टियों व दलाल के खिलाफ मामला दर्ज
सूरत. कपड़ा बाजार से फरार हुई दो पार्टियों व एक दलाल के खिलाफ खटोदरा पुलिस ने 36.05 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की हैं।
पुलिस के मुताबिक सारोली राधा रमण टेक्सटाइल मार्केट स्थित नवकार फेब्रिक्स के संचालक सोहनलाल पारेख, रिंग रोड ट्रेड हाउस स्थित आरएस ट्रेडर्स के अंकुश अग्रवाल ने दलाल बजरंग राठी के साथ मिल कर अलथाण पुरुषोत्तम सोसायटी निवासी वीवर हेमंत मोरा वाला के साथ धोखाधड़ी की।
नियोजित साजिश के तहत खटोदरा इंडस्ट्रियल सोसासटी में लूम कारखाने चलाने वाले हेमंत से संपर्क किया। अपनी पहचान एक प्रतिष्ठित दलाल के रूप में देकर हेमंत को विश्वास में लिया। उसके बाद गत वर्ष अगस्त में दोनों पार्टियों को 38.43 लाख का कपड़ा दिलवाया।
उसमें से सिर्फ 2.37 लाख रुपए का भुगतान किया। तकाजा करने पर टालते रहे और फिर अचानक अपनी दुकानें बंद कर दोनों पार्टियां फरार हो गई। इस पर हेमंत ने तीनों के खिलाफ खटोदरा थाने में शिकायत दर्ज करवाई।
------------------