सूरत. गणपति विसर्जन के दिन शहर की मुख्य नब्p कहे जाने वाले रिंग रोड पर बप्पा के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है,लेकिन इस बार ऐसा देखने को नहीं मिला। गुरुवार को रिंग रोड पर श्रद्धालुओं की उतनी भीड़ नजर नहीं आई। क्योंकि इस बार रिंगरोड से बहुत कम विसर्जन यात्राएं गुजरी।
रिंग रोड समेत शहर के कई मार्गो पर मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट का कार्य चल रहा होने के कारण पुलिस ने इस बार विसर्जन यात्राओं के रूट में पुलिस ने बड़े पैमाने पर बदलाव किया था। अधिकतर बड़ी प्रतिमाओं की विसर्जन यात्राओं का रूट रिंगरोड की जगह केनाल रोड होते हुए उधना-मगदल्ला रोड कर दिया था।
जिसकी वजह से लिम्बायत, गोडादरा, परवत पाटिया, उधना समेत अन्य इलाकों से निकलने वाली विसर्जन यात्राएं उधना-मगदल्ला रोड से गुजरी। जिसकी वजह से रिंग रोड पर भीड़ भी कम देखने को मिली। रिंग रोड पर कई प्रवासी समाजसेवी संस्थाओं द्वारा विसर्जन यात्राओं में शामिल होने वाले लोगों के लिए जल-पान के कई स्टाल भी लगाए जाते है, लेकिन इस बार उन्हें स्टॉल लगाने की अनुमति नहीं दी गई। इक्का दुक्का संगठनों द्वारा ही स्टॉल लगाए गए थे। इस बार केनाल रोड व उधना मगदल्ला रोड पर भीड़ देखने को मिली। इनमें महिलाएं, बच्चें और बुजुर्ग भी शामिल थे।