27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिलवासा में मार्च तक आरम्भ होगी रिंग रोड

4.3 किमी लम्बी रिंग रोड का निर्माण चालू

2 min read
Google source verification

सूरत

image

Sunil Mishra

Jan 22, 2019

patrika

सिलवासा में मार्च तक आरम्भ होगी रिंग रोड


सिलवासा. बहुप्रतीक्षित 4.3 किमी लम्बी रिंग रोड इसी वर्ष मार्च तक चालू होने की उम्मीद है। 60 लाख की लागत से रिंग रोड का पहला अद्र्ध चन्द्राकर हिस्से में फिनीशिंग कार्य चल रहा है। सामरवरणी से बाविसा फलिया और डोकमर्डी होते हुए पिपरिया तक का निर्माण कार्य जारी है।
पिपरिया से उलटन फलिया यात्री निवास तक वाहनों के लिए रिंग रोड अस्थाई रूप से चालू हो गई है। कार्यपालक अभियंता केबी वालंद ने बताया कि रिंग रोड योजना वर्ष 2003 में शामिल की गई थी। उस समय रिंग रोड में आने वाले क्षेत्र के बारे में प्रभावित जमीन मालिकों को जानकारी सार्वजनिक की गई थी। बहरहाल, रिंग रोड निर्माण के लिए 4 एजेंसियां 8 हिस्सों में काम कर रही हैं। पहले फेस में ए से बी, जी से एच और एच से ए पिपरिया से उलटन फलिया, भुरकुड़ फलिया होते हुए 4.30 किमी विस्तार का निर्माण 28 करोड़ के खर्च से पूरा होने जा रहा है। दूसरे चरण में डी से ई और ई से एफ डांडुल फलिया से डोकमर्डी जंक्शन वाया गांधीग्राम 2.50 किमी लम्बे मार्ग के निर्माण पर 10.29 करोड़ की लागत आएगी। एफ से जी डोकमर्डी जक्शन से पिपरिया ब्रिज तक 2 किमी सडक़ निर्माण के लिए 6.21 करोड़ का टेंडर पास हुआ है। बी से सी और सी से डी सामरवरणी से उमरकुई रोड़ वाया सायली रोड तक 2.50 किमी लम्बे पथ के निर्माण में18.50 करोड़ का खर्च आएगा। बाविसा फलिया डोकमर्डी खाड़ी से चलकर रिंग रोड आमली सचिवालय रोड में समावेशित होगी।


दो दर्जन उद्योग उजड़े
रिंग रोड में पिपरिया खाड़ी से लेकर सचिवालय तक करीब आधा किमी क्षेत्र में 26 उद्योग प्रभावित हुए हैं। आमली औद्योगिक परिसर में रिंग रोड निकलने से दो दर्जन उद्योगों में कामकाज बंद हो गया है। कई उद्योग आधे से अधिक रिंग रोड के सीमांकन में चले गए हैं। इन उद्योगों में लगी मशीनरी शिफ्ट हो रही है। टैक्स बेनेफिट सुविधा बंद होने से उद्योग पहले से ऑक्सीजन के सहारे चल रहे थे। रिंग रोड निकलने से यहां के उद्योगपति पलायन कर रहे हैं।