
File Image
सूरत. वाहन कर नहीं भरने वाले वाहन चालक अब आरटीओ की रडार पर आ गए हैं। आरटीओ की ओर से ऐसे 2500 डिफोल्टरों को नोटिस जारी कर टैक्स जमा कराने का आदेश दिया है। नोटिस जारी होने के बाद अब तक 108 वाहन मालिक 71 लाख रुपए का टैक्स जमा करवा चुके हैं। नोटिस के बावजूद टैक्स नहीं भरने वालों के वाहन जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी।
बड़े वाहनों को आरटीओ में प्रतिवर्ष टैक्स जमा करवाना होता है, लेकिन अधिकतर वाहन मालिक टैक्स जमा नहीं करवाते। वाहन मालिकों के इस रवैये से राज्य सरकार की तिजोरी को नुकसान पहुंच रहा है। इसे लेकर सूरत आरटीओ अब गंभीर हुआ है और बकाया टैक्स वसूलने के लिए कार्रवाई शुरू की है। इंचार्ज आरटीओ एम.आर. गज्जर ने बताया कि वाहन कर नहीं जमा करवाने वाले 2500 वाहन मालिकों को नोटिस जारी कर टैक्स जमा करवाने का आदेश दिया है। नोटिस जारी होने के बाद 108 वाहन मालिकों ने 71 लाख रुपए टैक्स जमा करवा दिया है। अन्य वाहन मालिक अब तक टैक्स जमा करवाने नहीं पहुंचे है, जिससे अलग-अलग टीम बनाकर टैक्स नहीं भरा हो ऐसे वाहनों को जब्त करने की कार्रवाई शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। इस कार्रवाई के बाद बड़े पैमाने पर टैक्स की राशि सरकार की तिजोरी में जमा होने की उम्मीद बढ़ी है।
उधना में शराब के अड्डे पर छापा
सूरत. उधना नेहरुनगर झोपड़पट्टी में चल रहे शराब के अड्डे पर छापा मार कर स्टेट विजिलेंस टीम ने तीन जनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से शराब समेत करीब एक लाख रुपए का सामान जब्त किया है। पुलिस के मुताबिक सलाबतपुरा शाीनगर निवासी अशोक राणा उर्फ लाला, उधना नेहरुनगर निवासी राम-कृष्ण जैना व उन पाटिया जिलानी सोसायटी निवासी सलमान खान मिलकर यहां अवैध रूप से शराब की बिक्री कर रहे थे। उनके बारे में मुखबिर से सूचना मिलने पर कार्रवाई की गई। इस संबंध में उधना थाने में मामला दर्ज किया गया है।
Published on:
20 Dec 2022 07:47 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
