
स्काइ फीडर योजना का लाभ लेने वाला दक्षिण गुजरात का पहला गांव बनेगा सचिन का कनसाड
सूरत
ऊर्जामंत्री सौरभ पटेल शुक्रवार को सूरत आएगें। वह दोपहर साढ़े बारह बजे के करीब सचिन नगरपालिका कम्यूनिटी हॉल में सचिन ग्राम्य और इच्छापोर की सब डिवीजन कार्यालय का लोकार्पण करेगें। इसके अलावा राज्य सरकार की ओर से किसानों के लिए शुरू की गई 11 के.वी स्काइ फीडर योजना का भी उद्घाटन करेंगे। सचिन क्षेत्र का कनसाड गांव इस योजना से लाभान्वित होने वाल दक्षिण गुजरात का पहला गांव बनेगा। इस योजना के तहत स्काइ योजना के तहत किसानों को सौर ऊर्जा से बिजली मिलेगी। इसमें होने खर्च के लिए किसानों को राज्य सरकार की ओर से सब्सिडी का लाभ दिया जाएगा। सूरत डिस्ट्रीक्ट को.ऑप. बैंके के वाइस प्रेसिडेन्ट संदीप देसाई ने कहा कि इस योजना से किसानो को लाभ होगा।
रात भर बिजली गायब, परवट गाम के लोग परेशान
दक्षिण गुजरात बिजली कंपनी की लापरवाही के कारण लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। मंगलवार की पूरी रात को बिजली नहंीं होने के कारण लोगों को परेशान होना पड़ा। त्यौहार के समय में बिजली की अनियमितता के कारण स्थानीय लोगों में नाराजगी का माहौल है।
मिली जानकारी के अनुसार परवट गाम क्षेत्र के विकास नगर सोसायटी, चिन्मय रो-हाउस सहित आसपास के कई सोसायटी में मंगलवार की शाम पांच से सात बजे तक बिजली नहीं थी। इसके पश्चात कुछ देर तक बिजली आई और फिर पूरी रात भर गुल रही। गर्मी के कारण लोगों को रात भर जागना पड़ा। स्थानीय निवासियों का कहना है कि गुजरात के बड़े पर्व नवरात्रि के दिनों में बिजली कंपनी की अनियमितता के कारण भक्तों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। गली में आयोजित गरबों में लोगों ने मोमबत्ती और मोबाइल के प्रकाश में ही गरबा खेला। बिजली कंपनी की ओर से बिना किसी पूर्वसूचना के कारण बिजली काट दिए जाने के कारण मुसीबत बढ़ गई। बिजली कंपनी हमेंशा बिना पूर्व सूचना के ही बिजली काट देती है। बताया जा रहा है कि इस क्षेत्र में बिजली की अनियमितता के कारण लोग परेशान हैं। वह बार-बार बिजली कंपनी के अधिकारियों से शिकायत करते है लेकिन सांत्वना के सिवाय कुछ नहीं मिलता।
Published on:
18 Oct 2018 09:03 pm

बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
