सूरत

चेन्नई से आये चार जमातियों का लिया सैम्पल

चेन्नई में 28 दिन क्वारन्टाइन में रहकर लौटे हैं चारों, अब स्वास्थ्य विभाग ने शुरू की कार्रवाई

less than 1 minute read
May 10, 2020
चेन्नई से आये चार जमातियों का लिया सैम्पल

भरुच. चेन्नई में तबलीगी जमात में गये चार व्यक्तियों के रविवार को हांसोट में आने पर स्वास्थय विभाग ने जांच के लिए सभी का सैम्पल लिया।

हांसोट से चार लोग तबलीगी जमात में हिस्सा लेने के लिए चेन्नई गए थे। हांसोट से चेन्नई गए इन चारों लोगों को 28 दिन क्वारन्टाइन में रखा गया था। वहां से वापस हांसोट पहुंचने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम चारों लोगों को हांसोट के सीएचसी अस्पताल लेकर आई और सैम्पल लिया।

वड गांव के आसपास के गांवों की सीमा सील

जिले की जंबूसर तहसील के वड फलिया गांव में शनिवार को एक युवक के कोरोना पाजिटिव पाये जाने के बाद रविवार को जिला प्रशासन ने वड गांव के साथ ही आस-पास के गांवों की सीमा को सील कर दिया। स्वास्थ्य विभाग की टीम वड गांव में दूसरे एहतियाती कदम भी उठा रही है।

जवानों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

नबीपुर पुलिस स्टेशन में तैनात जवानों का रविवार को स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

Published on:
10 May 2020 03:59 pm
Also Read
View All

अगली खबर