1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संस्था की सदस्यों ने थामी झाडू, रेलवे स्टेशन परिसर में की साफ-सफाई

स्वच्छता अभियान के तहत सूरत रेलवे स्टेशन के उपक्रम में साफ-सफाई अग्रवाल मित्र मंडल अलथाण भी मनाएगा समारोह

less than 1 minute read
Google source verification
संस्था की सदस्यों ने थामी झाडू, रेलवे स्टेशन परिसर में की साफ-सफाई

संस्था की सदस्यों ने थामी झाडू, रेलवे स्टेशन परिसर में की साफ-सफाई

सूरत. महावीर इंटरनेशनल वीरा अभिलाषा की ओर से सूरत रेलवे स्टेशन परिसर में स्वच्छता अभियान के तहत सूरत रेलवे स्टेशन के संयुक्त उपक्रम में गुरुवार को साफ-सफाई की गई। पर्यावरण की सुरक्षा एवम् स्वच्छता की दिशा में जागरुकता अभियान के तहत रेलवे यात्रियों का मार्गदर्शन कार्यक्रम के दौरान किया गया । इस अवसर पर रेलवे स्टेशन मैनेजर सीएम खटीक के अलावा संस्था की सरिता कुकड़ा, ममता विशलोत, मधु गोखरू, श्वेता बडाला, राजुल सुराणा आदि मौजूद थी।

अग्रवाल मित्र मंडल अलथाण भी मनाएगा समारोह

महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष में अग्रवाल मित्र मंडल, अलथाण की ओर से रविवार को कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। अध्यक्ष योगेश रामसिसरिया ने बताय कि सुबह साढ़े दस बजे जलाभिषेक और उसके बाद रक्तदान शिविर व महालक्ष्मी यज्ञ का आयोजन किया जाएगा। मंत्री रामप्रसाद अग्रवाल ने बताय कि समारोह में सभी आगंतुक मेहमानों का स्वागत किया जाएगा। सभी कार्यक्रम अलथाण में सोहम सर्कल के पास अलथाण कम्युनिटी हॉल में किए जाएंगे।


निकालेंगे शोभायात्रा


मंडल की ओर से सुबह साढ़े आठ बजे शोभायात्रा व कलश यात्रा का आयोजन आशीर्वाद एन्कलेव के शिव मंदिर से की जाएगी। यात्रा बाद में बैंड-बाजे व झांकियों के साथ अलथाण के सेंटोसा, ग्रीन विक्ट्री, वास्तु डिस्कवरी, श्यामरचना, शेरॉटन, श्रीश्याम मंदिर, श्यामविला होकर अलथाण कम्युनिटी हॉल पहुंचेगी। आयोजन की तैयारियों में मुख्य संयोजक श्यामसुंदर सिहोटिया, राकेश अग्रवाल समेत अन्य पदाधिकारी व सदस्य सक्रिय है।