- हजीरा स्थित एएमएनएस में हुआ कार्यक्रम
सूरत. दुनिया के दो प्रमुख इस्पात उत्पादक कंपनियों आर्सेलर मित्तल और निप्पॉन स्टील ( एएमएनएस) के हजीरा स्थित संयुक्त उपक्रम द्वारा शुक्रवार को सीएसआर की बेटी पढ़ाओ योजना के हजीरा क्षेत्र के 377 छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान की गई। पर्यावरण एवं जलापूर्ति मंत्री मुकेश पटेल, विधायक संदीप देसाई, पुलिस आयुक्त अजय तोमर ने कार्यक्रम का उद्घाटन कर छात्राओं को सम्मानित किया।
एएमएनएस के सीईओ दिलीप ओम्मेन ने बताया कि कंपनी के हजीरा स्थित मुख्य संयंत्र निकटवर्ती गांवों की नौंवी से लेकर विभिन्न व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में अध्ययन रत छात्राओं को छात्रवृत्ति दी गई है। छात्रवृत्ति के जरिए मिलने वाली राशी से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की इन छात्राओं की शैक्षणिक आकांक्षाएं पूरी हो सके। कार्यक्रम में निदेशक और वीपी-ऑपरेशन्स विम वान गर्वन, निदेशक और वीपी एचआर और एडमिन आशुतोष तेलांग, उप निदेशक एचआर औरएडमिन केईजी कुबोटा, प्रमुख एचआर ऑपरेशन्स, आईआर और एडमिनिस्ट्रेशन्स डॉ. अनिल मटू, कार्यकारी निदेशक - प्रोजेक्ट्स संतोष मुंधड़ा, प्रमुख सीएसआर डॉ.विकास यादवेन्दु भी उपस्थित रहे। हजीरा के अलावा, ओडिशा, आंध्रप्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के 322 अन्य लोगों को भी योजना के तहत छात्रवृत्ति से सम्मानित किया जाएगा।
प्लास्टी विजन के लिए सूरत में कार्यक्रम
सूरत. मुंबई में होने वाले प्लास्टी विजन-2023 के लिए परवत पाटिया स्थित सीरवी समाज की वाड़ी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दक्षिण गुजरात प्लास्टिक मैन्युफैक्चरिंग एसोससिएशन के किशोर वाघाणी ने बतायाकि 7-11 तक चलने वाले प्लास्टी विजन में 1500 से अधिक उत्पाद प्रस्तुत किए जाएंगे।